बुरहानपुर का 400 साल पुराना ‘फाइव स्टार होटल’, जहां रुकते थे राजा-महाराजा, आज बन चुका है कचरा घर!

बुरहानपुर का 400 साल पुराना ‘फाइव स्टार होटल’, जहां रुकते थे राजा-महाराजा, आज बन चुका है कचरा घर!


Last Updated:

Burhanpur News: बुरहानपुर के अकबरी सराय को मुगलकाल का फाइव स्टार होटल कहा जाता है, जिसे अब्दुल रहीम खान खाना ने 1621 में बनवाया था. यह बिना एसी के भी ठंडा रहता है.

हाइलाइट्स

  • 400 साल पुराना अकबरी सराय
  • विदेशी राजदूत और राजा-महाराजा ठहरते थे
  • कबाड़ और सफाई टैंकरों से भर दिया
बुरहानपुर. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में आज भी कई प्राचीन स्मारक इमारत तो पुरातत्व के महल फाइव स्टार होटल और कई मंदिर मौजूद है. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के अकबरी सराय क्षेत्र में भी पुराने जमाने का फाइव स्टार जैसा होटल है, लेकिन अभी हाल फिलहाल में इसके हालात बदलते जा रहे हैं. यहां पर नगर निगम कचरा एकत्रित कर रही है, तो वहीं यहां पर नगर निगम द्वारा कबाड़ का सामान रखा जा रहा है, जिससे इसकी खूबसूरती और बिगाड़ दी जा रही है. इतिहासकार कमरुद्दीन फलक बताते हैं कि यहां पर किसी जमाने में राजा महाराजा और राजदूत आ कर रहा करते थे. यह उस जमाने का फाइव स्टार जैसा होटल है. यहां पर कोई भी बिजली के उपकरण का उपयोग नहीं किया जाता था. इसके बावजूद भी यहां के, जो रूम हैं. वह इतने ठंडे हैं कि गर्मी में इस रूम में जाने पर ऐसा लगता है कि कहीं ऐसी शुरू हो गया है, लेकिन यहां पर किसी प्रकार से कोई भी इलेक्ट्रॉनिक आइटम का उपयोग नहीं किया गया है. यह फाइव स्टार जैसा होटल करीब 400 साल पुराना बताया जाता है.

इतिहासकार ने दी जानकारी 
लोकल 18 की टीम ने जब इतिहासकार कमरुद्दीन फलक से बात की तो उन्होंने बताया कि मुगल काल का प्रसिद्ध अकबरी सराय है, जिसका निर्माण अब्दुल रहीम खान खाना ने 1621 वीं में बनाया था. उस समय बादशाह जागीर का शासन था. तब इंग्लैंड के बादशाह जेम्स प्रथम के राजदूत सर टामस यहां पर आए हुए थे, जो यहां पर रुके हुए भी थे. इस महल की खासियत है कि यहां पर गर्मी में भी वातानुकूलित माहौल लगता है.

नगर निगम रख रहा है कबाड़ 
अभी हाल फिलहाल में यह जो पुराने जमाने का पांच सितारा होटल कहलाता था. अभी यहां पर नगर निगम अपना कबाड़ का सामान रख रहा है तो यहां पर सफाई के टैंकर भी खड़े रहते हैं, जिससे इसकी सुंदरता और समाप्त होती जा रही है. यहां पर कुछ लोगों ने अपने घर भी बना लिए आप खुद तस्वीरों में देखिए ग्राउंड पर क्या स्थिति बन रही है. जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते यहां की सुंदरता खत्म होते नजर आ रही है.

Anuj Singh

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked …और पढ़ें

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked … और पढ़ें

homemadhya-pradesh

बुरहानपुर का 400 साल पुराना ‘फाइव स्टार होटल’, जहां रुकते थे राजा-महाराजा



Source link