ब्यावरा में दो दुकानों से 26 क्विंटल ​​​​​​​पीडीएस चावल जब्त: खाद्य विभाग ने राशन को सरकारी वेयर हाउस में रखवाया गया – biaora News

ब्यावरा में दो दुकानों से 26 क्विंटल ​​​​​​​पीडीएस चावल जब्त:  खाद्य विभाग ने राशन को सरकारी वेयर हाउस में रखवाया गया – biaora News


ब्यावरा में खाद्य विभाग ने पीडीएस चावल की कालाबाजारी पर कार्रवाई की है। विभाग ने लगातार दो दिन की कार्रवाई में दो दुकानों से कुल 26 क्विंटल से अधिक चावल जब्त किए हैं।

.

मंगलवार को खाद्य विभाग को ढकोरा रोड पर कमलेश साहू और सुठालिया रोड पर सतीश साहू की दुकान पर पीडीएस चावल रखे होने की सूचना मिली थी। मंगलवार को की गई कार्रवाई में कमलेश साहू की दुकान से 33 बोरी में रखे लगभग 15 क्विंटल चावल जब्त किए गए। सतीश साहू की दुकान को रात होने के कारण सील कर दिया गया था।

बुधवार को खाद्य विभाग ने इस दुकान से 21 बोरी में रखे 11 क्विंटल 61 किलो चावल जब्त किए। खाद्य आपूर्ति अधिकारी स्वाती बायगर के अनुसार, जब्त किए गए चावल को सरकारी वेयर हाउस में रखवाया गया है।



Source link