मऊगंज में कियोस्क संचालक से लूट: बाइक सवार बदमाशों ने 1.07 लाख रुपए और जरूरी दस्तावेज छीने – Mauganj News

मऊगंज में कियोस्क संचालक से लूट:  बाइक सवार बदमाशों ने 1.07 लाख रुपए और जरूरी दस्तावेज छीने – Mauganj News



मऊगंज थाना क्षेत्र के बरहटा गांव में सेलार नदी के पास कियोस्क संचालक से लूट की वारदात हुई। यूनियन बैंक के कियोस्क संचालक विपिन पटेल से बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने 1 लाख 7 हजार रुपए नकद, फिंगर डिवाइस और अहम दस्तावेज लूट लिए।

.

घटना 15 जुलाई की रात करीब 8 बजे की है। विपिन पटेल की तबीयत खराब होने के कारण वह शाम 4 बजे कियोस्क बंद कर पटेहरी गांव में इलाज कराने गए थे। इलाज के बाद जब वह पैसों से भरा बैग लेकर अपने घर नरैनी लौट रहे थे। इसी दौरान बरहटा के पास दो नकाबपोश बदमाशों ने पीछे से आकर उन्हें गिरा दिया और बैग लूट लिया।

पीड़ित विपिन पटेल डर के मारे सीधे घर चले गए। अगले दिन 16 जुलाई को दोपहर में थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है। जांच में एक संदिग्ध का नाम सामने आया है। इस व्यक्ति पर पहले भी लूट का मामला दर्ज है।



Source link