मैं प्रेग्नेंट हूं… दुनिया का सबसे विस्फोटक ओपनर एक्ट्रेस को दे बैठा था दिल

मैं प्रेग्नेंट हूं… दुनिया का सबसे विस्फोटक ओपनर एक्ट्रेस को दे बैठा था दिल


Last Updated:

Vivian Richards Neena Gupta Love Story: दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज रहे वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के खूब चर्चे थे. यह बल्लेबाज भारतीय अभिनेत्री को दिल दे बैठा था. उस एक्ट्रेस …और पढ़ें

विवियन और नीना गुप्ता की लव स्टोरी के खूब चर्चे रहे.

हाइलाइट्स

  • विवियन की नीना से पहली मुलाकात भारत में हुई थी
  • नीना ने शादी के बगैर बच्ची को दिया जन्म
  • कैरेबियाई बैटर नीना को छोड़ लौट गया था देश
नई दिल्ली. विवियन रिचर्ड्स की गिनती दुनिया के खूंखार ओपनर में होती है. 80 के दशक का यह बेरहम बल्लेबाज गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट पड़ता था. मौजूदा समय में रिचर्ड्स कमेंट्री बॉक्स की शोभा बढ़ा रहे हैं. जवानी के दिनों में रिचर्ड्स के मैदान से बाहर भी खूब चर्चे रहे.इस खिलाड़ी पर लड़कियां जान छिड़कती थीं. शादी के बाद भी रिचर्ड्स का भारतीय अभिनेत्री नीना गुप्ता के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर रहा. रिचर्ड्स जिस समय अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से वर्ल्ड क्रिकेट पर राज कर रहे थे, उसी दौर में नीना गुप्ता भी फिल्मों में आईं.नीना ने इसके बाद टेलीविजन का रुख किया. जिसकी वजह से वह घर घर में अपनी पहचान बनाने में सफल रहीं. उसी वक्त नीना का विवियन रिचर्ड्स के साथ लव अफेयर हुआ और वो बिना शादी की मां बनीं. जो उस समय बड़ी हिम्मत की बात थी.

विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) और नीना गुप्ता (Neena Gupta) की लव स्टोरी आज भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है. कैरेबियाई बैटर को दिल देने वाली नीना शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई थीं. नीना ने उस दौर में बहुत ही हिम्मत वाला काम किया और फैमिली-समाज को पीछे रखते हुए बच्चे को जन्म देने की ठान ली. उन्होंने तय कर लिया था कि वो बच्चे को जन्म देंगी. उनके मन में ये कभी भी ख्याल नहीं आया कि वो बिन ब्याही मां बनेंगी तो समाज उन्हें क्या कहेगा. या घरवाले उन्हें अपनाएंगे या नहीं. नीना विंडीज के क्रिकेटर के प्यार में इतना पागल हो चुकी थीं कि वो अपने प्यार के लिए पूरी दुनिया का सामना करने को अकेले तैयार थीं.

इस लव स्टोरी की शुरुआत 1980 में हुई थी.विवियन रिचर्ड्स उस वक्त भारत दौरे पर आए थे. जहां उनकी आंखें नीना गुप्ता से लड़ीं और फिर दोनों एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे.न्यूज18 बंगाली की रिपोर्ट के मुताबिक कैरेबियन धुरंधर ने भारतीय अभिनेत्री नीना से शादी करने से पहले ही पिता बनने का संपना संजो लिया था. आखिरकार नीना ने बच्ची को जन्म दिया. जिसका नाम मसाबा है. मसाबा एक फेमस फैशन डिजाइनर हैं. नीना ने इंटरव्यू में बताया था कि वो मां बनने को लेकर बहुत चिंतित थीं.

नीना ने उस समय को याद करते हुए कहा, ‘मां बनने की खबर सुनकर मैं तनाव में थी. लेकिन अंदर से इसलिए खुशी थी कि मैं विवियन से प्यार करती हूं.मैंने उन्हें बताया कि मैं प्रेग्नेंट हूं. इसके बाद मैंने कहा कि तुम चाहो या न चाहो. लेकिन मैं मां बनना चाहती हूं और मैं अकेले सबकुछ संभाल लूंगी. इसके बाद नीना ने बताया कि विवियन ने क्या कहा. नीना ने कहा कि रिचर्ड्स ने उनसे एबॉर्शन के बारे में सोचने के लिए मना किया था. उन्होंने मेरे साथ रहने का वादा किया. उस समय मुझसे कई लोगों ने पूछा कि मैं इतनी कम उम्र में मां बनने की जिम्मेदारी संभाल पाउंगी या नहीं. लेकिन कहते हैं ना कि प्यार अंधा होता है. मैं प्यार में अंधी हो गई थी.

नीना ने तो अपना वादा निभाया लेकिन विवियन वादा तोड़कर वेस्टइंडीज लौट गए. उन्होंने अपनी पहली पत्नी को न तो तलाक दिया और न ही नीना से शादी की. इसके बावजूद विवियन अपने प्रेमी नीना के संपर्क में रहे. नीना ने बेटी को अकेले पाला. और विवियन ने बेटी को अपना नाम दिया.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

मैं प्रेग्नेंट हूं… दुनिया का सबसे विस्फोटक ओपनर एक्ट्रेस को दे बैठा था दिल



Source link