मोनालिसा को देखने पहुंचे लोग, पुलिस ने संभाली व्यवस्थाएं: प्रयागराज महाकुंभी की वायरल गर्ल पिछोर पहुंची; डेढ़ घंटे रेस्टहाउस में रहीं – Shivpuri News

मोनालिसा को देखने पहुंचे लोग, पुलिस ने संभाली व्यवस्थाएं:  प्रयागराज महाकुंभी की वायरल गर्ल पिछोर पहुंची; डेढ़ घंटे रेस्टहाउस में रहीं – Shivpuri News


पिछोर में मोनालिसा पहुंची तो उसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

प्रयागराज कुंभ में माला बेचते हुए वायरल हुई मोनालिसा अब फिल्मी दुनिया की नई कलाकार बन चुकी हैं। बुधवार शाम यह वायरल गर्ल पहली बार शिवपुरी जिले के पिछोर में पहुंचीं, जहां उन्हें देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

.

मोनालिसा बुधवार की शाम करीब 5:30 बजे पिछोर के रेस्ट हाउस पहुंचीं। जैसे ही उनके आने की खबर फैली, लोगों का हुजूम रेस्ट हाउस के बाहर जमा हो गया। सोशल मीडिया पर यह खबर विधायक प्रीतम लोधी के समर्थकों ने तेजी से फैलाई, जिससे भीड़ बढ़ती गई। स्थिति को संभालने के लिए पिछोर पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा।

मोनालिसा को देखने काफी लोग पहुंचे।

करीब डेढ़ घंटे रेस्ट हाउस में ठहरने के बाद मोनालिसा कार में सवार होकर रवाना हो गईं। बताया जा रहा है कि वे इंदौर के महेश्वर से होते हुए पिछोर पहुंचीं थीं। सूत्रों के अनुसार फिल्मी दुनिया में काम करने वाले महेंद्र लोधी के साथ उनके संपर्क के चलते वे पिछोर आईं थीं।

महेंद्र लोधी का फिल्मी दुनिया में सक्रिय योगदान है और उनका संपर्क स्थानीय विधायक प्रीतम लोधी सहित अन्य लोगों से भी है। हालांकि विधायक प्रीतम लोधी खुद पिछोर में मौजूद नहीं थे, वे किसी काम के सिलसिले में भोपाल गए हुए थे। लेकिन उन्होंने फोन पर मोनालिसा से चर्चा की।

मोनालिसा यहां से उत्तर प्रदेश के इटावा रवाना हुई हैं, जहां वे अपनी आगामी फिल्म डायरी का मणिपुर की शूटिंग करेंगी।



Source link