Last Updated:
वैभव सूर्यवंशी अपनी धुंआधार बल्लेबाजी को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं, लेकिन इस बार वो बल्ले के साथ-साथ अपनी गेंदबाजी को लेकर भी चर्चा में आ गए हैं. वैभव ने इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ पहले यूथ टेस्ट में शानद…और पढ़ें
वैभव सूर्यवंशी ने पहले गेंदबाजी में रचा इतिहास, फिर 56 रन बनाकर टेस्ट किया पास
इस बार के इंग्लैंड दौरे पर वैभव सूर्यवंशी अपनी धुंआधार बल्लेबाजी को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं, लेकिन इस बार वो बल्ले के साथ-साथ अपनी गेंदबाजी को लेकर भी चर्चा में आ गए हैं. इंग्लैंड की पहली पारी में वैभव ने दो महत्वपूर्ण विकेट टकाए. वैभव ने दो विकेट लेकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया. बाद में वैभव ने इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ पहले यूथ टेस्ट में शानदार ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाया. वैभव टेस्ट में टी20 की तरह बल्लेबाजी करते हुए नजर आए. वैभव ने लगभग 128 के स्ट्राइक रेट से अर्धशतक जड़ा.
वनडे के दौरान सूर्यवंशी ने अपनी गेंदबाजी की झलक दिखाई थी और तभी कुछ जानकारों ने उनके बॉलिंग एक्शन की तारीफ भी की थी. टेस्ट में जब वैभव के हाथ में गेंद आई को उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दो महत्वपूर्ण विकेट झटके. वैभव ने इंग्लैंड के कप्तान हमजा शेख को सबसे पहले आउट किया. हमजा 84 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद वैभव ने थॉमस रु को आउट किया, जिन्होंने 34 रन बनाए. इसी के साथ वैभव ने इतिहास रच दिया. वैभव यूथ टेस्ट में विकेट लेने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए. वैभव ने ये कारनामा सिर्फ 14 साल और 107 दिन की उम्र में किया है.
At 14 years and 107 days, Vaibhav Suryavanshi becomes the youngest Indian to take a wicket in a Youth Test match. 🧒🔥 pic.twitter.com/JjyLzDvt57