रवींद्र जडेजा के नक्शेकदम पर चल रहे हैं वैभव सूर्यवंशी, 2विकेट लेकर रचा इतिहास

रवींद्र जडेजा के नक्शेकदम पर चल रहे हैं वैभव सूर्यवंशी, 2विकेट लेकर रचा इतिहास


Last Updated:

वैभव सूर्यवंशी अपनी धुंआधार बल्लेबाजी को लेकर सुर्खियों  में बने रहते हैं, लेकिन इस बार वो बल्ले के साथ-साथ अपनी गेंदबाजी को लेकर भी चर्चा में आ गए हैं. वैभव ने इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ पहले यूथ टेस्ट में शानद…और पढ़ें

वैभव सूर्यवंशी ने पहले गेंदबाजी में रचा इतिहास, फिर 56 रन बनाकर टेस्ट किया पास

इंग्लैंड. 24 घंटे पहले लॉर्ड्स के मैदान पर सीनियर टीम की हार से ज्यादा चर्चा रवींद्र जडेजा के जुझारू बल्लेबाजी का रहा और पूरे इंग्लैंड में तमाम क्रिकेट जानकारों ने उनकी तारीफ में कसीदे पढ़े. इस मैच को लेकर चर्चा अभी चल ही रही थी कि U-19 टेस्ट में वैभव सूर्यवंशी ने फिर कमाल कर दिया और इस बार उनका ऐसा अवतार दिखा जिससे लोग उनको रवींद्र जडेजा के नक्शेकदम पर चलते देखने लगे क्योंकि पहले वो अपने बैट से विरोधी गेंदबाजों का दिमाग घुमाते थे अब वो गेंद भी घुमाने लगे है.

इस बार के इंग्लैंड दौरे पर  वैभव सूर्यवंशी अपनी धुंआधार बल्लेबाजी को लेकर सुर्खियों  में बने रहते हैं, लेकिन इस बार वो बल्ले के साथ-साथ अपनी गेंदबाजी को लेकर भी चर्चा में आ गए हैं. इंग्लैंड की पहली पारी में  वैभव ने दो महत्वपूर्ण विकेट  टकाए. वैभव ने दो विकेट लेकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया. बाद में वैभव ने इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ पहले यूथ टेस्ट में शानदार ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाया. वैभव टेस्ट में टी20 की तरह बल्लेबाजी करते हुए नजर आए. वैभव ने लगभग 128 के स्ट्राइक रेट से अर्धशतक जड़ा.

सूर्यवंशी की स्पिन पर नाचे इंग्लिश बल्लेबाज 

वनडे के दौरान सूर्यवंशी ने अपनी गेंदबाजी की झलक दिखाई थी और तभी कुछ जानकारों ने उनके बॉलिंग एक्शन की तारीफ भी की थी. टेस्ट में जब वैभव के हाथ में गेंद आई को उन्होंने  इंग्लैंड के खिलाफ दो महत्वपूर्ण विकेट झटके. वैभव ने इंग्लैंड के कप्तान हमजा शेख को सबसे पहले आउट किया. हमजा 84 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद वैभव ने थॉमस रु को आउट किया, जिन्होंने 34 रन बनाए. इसी के साथ वैभव ने इतिहास रच दिया. वैभव यूथ टेस्ट में विकेट लेने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए. वैभव ने ये कारनामा सिर्फ 14 साल और 107 दिन की उम्र में किया है.





Source link