Last Updated:
IND vs ENG: विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ने भारतीय क्रिकेट में एक युग का अंत कर दिया. बीसीसीआई ने दोनों दिग्गजों को जबरदस्ती रिटायर करने के आरोपों पर पहली बार सफाई दी है.
विराट कोहली और रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास
हाइलाइट्स
- विराट कोहली और रोहित शर्मा ने दबाव में लिया था संन्यास?
- बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने आरोपों पर तोड़ी चुप्पी
- कहा- भारतीय क्रिकेट बोर्ड किसी पर जबरदस्ती नहीं करता
रिटायरमेंट पर उठे सवाल, BCCI ने तोड़ी चुप्पी
इन दोनों खिलाड़ियों की अचानक विदाई को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं. क्या कोच गौतम गंभीर, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर या खुद बीसीसीआई ने इन खिलाड़ियों पर दबाव डाला?इस पर BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने लंदन में एएनआई से बातचीत में स्पष्ट रूप से इन खबरों को खारिज करते हुए कहा:
मैं यह बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने खुद ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला लिया है. बीसीसीआई की नीति है कि हम किसी भी खिलाड़ी को रिटायरमेंट के लिए मजबूर नहीं करते. यह उनका निजी निर्णय था. दोनों दिग्गज खिलाड़ी हैं और अब भी वनडे फॉर्मेट के लिए उपलब्ध रहेंगे. दोनों को हमेशा भारतीय क्रिकेट के ‘लिजेंडरी बैटर्स’ के रूप में याद किया जाएगा.
#WATCH | London, UK | BCCI vice president Rajeev Shukla says, “…We are all feeling the absence of Rohit Sharma and Virat Kohli. The decision to retire made by Rohit Sharma and Virat Kohli was their own. It is the policy of BCCI that we never tell any player to retire…We will… pic.twitter.com/4ShzHNG5W3