विराट-रोहित ने किसके दबाव में लिया संन्यास? BCCI को जवाब देना ही पड़ा

विराट-रोहित ने किसके दबाव में लिया संन्यास? BCCI को जवाब देना ही पड़ा


Last Updated:

IND vs ENG: विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ने भारतीय क्रिकेट में एक युग का अंत कर दिया. बीसीसीआई ने दोनों दिग्गजों को जबरदस्ती रिटायर करने के आरोपों पर पहली बार सफाई दी है.

विराट कोहली और रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास

हाइलाइट्स

  • विराट कोहली और रोहित शर्मा ने दबाव में लिया था संन्यास?
  • बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने आरोपों पर तोड़ी चुप्पी
  • कहा- भारतीय क्रिकेट बोर्ड किसी पर जबरदस्ती नहीं करता
नई दिल्ली/लंदन: भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े नाम विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर पूरे क्रिकेट जगत को चौंका दिया था. सभी को उम्मीद थी कि दोनों दिग्गज बल्लेबाज इंग्लैंड दौरे पर एक आखिरी बार भारत के लिए सफेद जर्सी में उतरेंगे और 2007 के बाद पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने की कोशिश करेंगे, लेकिन इससे पहले ही दोनों ने खुद को सबसे लंबे प्रारूप से अलग कर लिया. इसके बाद बीसीसीआई पर गंभीर सवाल उठे थे.

रिटायरमेंट पर उठे सवाल, BCCI ने तोड़ी चुप्पी
इन दोनों खिलाड़ियों की अचानक विदाई को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं. क्या कोच गौतम गंभीर, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर या खुद बीसीसीआई ने इन खिलाड़ियों पर दबाव डाला?इस पर BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने लंदन में एएनआई से बातचीत में स्पष्ट रूप से इन खबरों को खारिज करते हुए कहा:

मैं यह बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने खुद ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला लिया है. बीसीसीआई की नीति है कि हम किसी भी खिलाड़ी को रिटायरमेंट के लिए मजबूर नहीं करते. यह उनका निजी निर्णय था. दोनों दिग्गज खिलाड़ी हैं और अब भी वनडे फॉर्मेट के लिए उपलब्ध रहेंगे. दोनों को हमेशा भारतीय क्रिकेट के ‘लिजेंडरी बैटर्स’ के रूप में याद किया जाएगा.





Source link