Last Updated:
Vaibhav Suryavanshi in England: 14 साल का भारतीय क्रिकेटर इतना बड़ा स्टार बन गया है कि लोग उसके साथ सेल्फी लेने को बेताब हैं. वैभव सूर्यवंशी अब ऑटोग्राफ देने लगे हैं.
वैभव सूर्यवंशी इंग्लैंड दौरे पर खूब रन बना रहे हैं.
14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी आईपीएल 2025 में अपने रिकॉर्डतोड़ शतक के बाद भारत में घर-घर चर्चित हो चुके हैं. बिहार के इस खिलाड़ी ने अब अंडर-19 टीम के इंग्लैंड के दौरे पर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. वैभव को जानबूझकर मीडिया की नजरों से दूर रखा गया है लेकिन मैदान पर उनकी उपलब्धियां दुनिया के इस हिस्से में किसी की नजर से नहीं बची हैं.
वैभव सूर्यवंशी ने 10 दिन पहले वॉर्सेस्टर में इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ 50 ओवर के मैच में भारत अंडर-19 के लिए 78 गेंद में 143 रन की पारी खेली थी. इंग्लैंड अंडर-19 के बाएं हाथ के स्पिनर राल्फी अल्बर्ट वॉर्सेस्टर में इस मैच में खेल रहे थे. वे यूथ टेस्ट में भी खेले. राल्फी अल्बर्ट सभी फॉर्मेट में इस भारतीय खिलाड़ी के आक्रामक रवैये से हैरान थे. अल्बर्ट ने चौथे दिन के बाद कहा, ‘मैंने पूरी वनडे सीरीज में उन्हें (वैभव सूर्यवंशी) गेंदबाजी की. टेस्ट सीरीज में लगा कि शायद वे थोड़ा धीमे हो जाएंगे, लेकिन उन्होंने इसी लय में खेलना जारी रखा. वे सही में एक अच्छे खिलाड़ी हैं.’
लंदन में रहने वाले भारतीय मूल के एक जोड़े ने वैभव सूर्यवंशी को देखने के लिए ब्रिटिश राजधानी से दो घंटे का सफर तय किया. ब्रिटेन में सरकारी नौकरी करने वाले संजीव ने कहा, ‘मैं बस सूर्यवंशी के लिए आया था. मुझे उम्मीद है कि मैं उनके साथ एक तस्वीर ले पाऊंगा.’ हालांकि सेल्फी लेने की उनकी इच्छा पूरी नहीं हुई क्योंकि खेल शाम 7.30 बजे तक चला क्योंकि दोनों टीमें रिजल्ट के लिए जोर लगा रही थीं. सूर्यवंशी को अभी लंबा सफर तय करना है. इसलिए उन्हें दुनिया भर के ध्यान से निपटने का कोई रास्ता निकालना होगा.
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें