सड़क नहीं तो…, लीला साहू के गांव में फैली नाराजगी, स्कूल नहीं पहुंच रहे बच्चे

सड़क नहीं तो…, लीला साहू के गांव में फैली नाराजगी, स्कूल नहीं पहुंच रहे बच्चे


Last Updated:

Sidhi News: सीधी जिले में खराब सड़क को लेकर लीला साहू और गांव वालों ने मोर्चा खोला है. लोगों ने आरोप लगाया है कि नल जल योजना की पाइपलाइन से सड़क 3-4 फीट दब गई है. ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं देने की बात क…और पढ़ें

लीला साहू के गांव में फैली नाराजगी.

हाइलाइट्स

  • लीला साहू के गांव के लोगों में फैली नाराजगी
  • लोगों ने सरकार से की सड़क बनाने की मांग
  • खराब सड़क की वजह से स्कूल नहीं जा रहे बच्चे
सीधी. मध्य प्रदेश की सीधी जिले की खराब सड़क को लेकर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीला साहू के साथ ही गांव वालों ने भी अब मोर्चा खोल दिया है. दरअसल गांव में आजादी के बाद से पक्की सड़क नहीं है. कच्ची सड़क में रहवासी गुजारा कर रहे थे, लेकिन पिछले दिनों में गुलाब सागर डैम से नल जल योजना के लिए डाली गई सड़क में पाइप लाइन ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गई है. हालात ऐसे की काच्ची सड़क 3 से 4 फीट नीचे दब गई है. यहीं वजह है कि ग्रामीणों ने अब रोड नहीं तो वोट नहीं देने का फैसला ले लिया है. बरसात की वजह से खराब कच्ची सड़क पर लोग पैदल चलने को मजबूर है. गांव के बच्चे स्कूल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, लेकिन प्रदेश भर में सियासी भूचाल आने के बावजूद भी अब तक सड़क मरम्मत का काम नहीं शुरू हो सका है.

गांव में आजादी के बाद से सड़क नहीं है. लोग कच्ची सड़क में अपना गुजारा करते थे, लेकिन पिछले दिनों गुलाब सागर महान नहर परियोजना के डैम से हर घर पानी पहुंचाने के लिए नल जल योजना की पाइपलाइन जल विकास निगम ने कच्ची सड़क में डाल दी है. यही वजह है कि बरसात के दिन में कच्ची सड़क 3 से 4 फीट नीचे दब गई है.

लीला साहू ने उठाया था सड़क का मुद्दा
लीला साहू समेत गांव की 6 अलग-अलग महिलाएं गर्भवती है. यही वजह है कि गांव वालों को अब एंबुलेंस नहीं पहुंचने की चिंता सता रही है. इसे लेकर लीला साहू भी लगातार हमलावर है. लेकिन अब लीला साहू के साथ ही गांव की सभी महिलाओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. गांव की महिलाओं की मांग है कि जब तक गांव की रोड नहीं बनेगी तब तक वोट नहीं मिलेगा. इतना ही नहीं गांव की खराब सड़क के चलते पिछले 15 दिनों से गांव के स्कूली बच्चे स्कूल तक नहीं पहुंच पा रहे है. गांव की कच्ची सड़क कीचड़ से भर चुकी है. जगह-जगह पाइप लाइन की वजह से 3 से 4 फीट के गड्ढे हो गए है. यही वजह है कि गाड़ी चलना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है.

गांव की महिलाओं ने दावा किया है कि जब तक सड़क नहीं बनेगी तब तक इस गांव के लोग वोट नहीं करेंगे. वहीं अलग-अलग स्कूली बच्चों ने भी वीडियो जारी कर सरकार से सड़क को ठीक करने की मांग की है. पूरे मामले को लेकर लीला साहू का कहना है कि मुझे राजनीति से मतलब नहीं है. मैं सिर्फ सड़क की मांग कर रही हूं. जब तक सड़क नहीं बनेगी तब तक यह लड़ाई मैं लड़ती रहूंगी. चाहे उसे लिए मुझे कोई भी कीमत चुका पड़ जाए. लीला ने आरोप लगया है कि नल जल योजना की पाइपलाइन की वजह से कच्ची सड़क पूरी तरीके से खराब हो गई है. इसे ठीक करने को लेकर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. उन्होंने कहा कि मैं लगातार सिर्फ सड़क को सही करने की मांग कर रही हूं, लेकिन प्रदेश भर के नेता अपनी-अपनी राजनीति चमका रहे है. जबकि मेरी मांग  सिर्फ 10 किलोमीटर की कच्ची सड़क के निर्माण की है, लेकिन प्रशासन से लेकर नेताओं तक को यह बात समझ नहीं आ रही है.

Preeti George

Preeti George is lead content writer at hindi.news18.com having experience of more than 5 years in digital media. After completing her masters from Kushabhau Thakre Journalism university, she worked in various …और पढ़ें

Preeti George is lead content writer at hindi.news18.com having experience of more than 5 years in digital media. After completing her masters from Kushabhau Thakre Journalism university, she worked in various … और पढ़ें

homemadhya-pradesh

सड़क नहीं तो…,लीला साहू के गांव में फैली नाराजगी, स्कूल नहीं पहुंच रहे बच्चे



Source link