सेना जवान के घर से पकड़ा गुहेरा – Sagar News

सेना जवान के घर से पकड़ा गुहेरा – Sagar News



बारिश के मौसम में सांप और गुहेरा निकलने की घटनाएं लगातार हो रही हैं। मंगलवार को आर्मी जवान के घर से तीन फीट लंबा गुहेरा पकड़ा गया। सर्प कैचर अकील खान ने बताया कि दोपहर डेढ़ बजे कैंट में राजीव गांधी पार्क के पास बने सेना के आवास में गुहेरा होने की सूच

.

। आर्मी से मुझे सूचना मिली तो मौके पर गया। घर के अंदर तीन फीट लंबा गुहेरा था। आवास के पीछे पहाड़ी इलाका लगा होने से गुहेरा आ गया। जिसे करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ लिया। घर में बेड, अलमारी व गैस के पीछे वह छिप रहा था। इससे पकड़ने में थोड़ा समय लगा।



Source link