हरदा कांड पर घमासान: कांग्रेस ने साधा निशाना, BJP का पलटवार, करणी सेना खामोश

हरदा कांड पर घमासान: कांग्रेस ने साधा निशाना, BJP का पलटवार, करणी सेना खामोश


Last Updated:

हरदा कांड को लेकर मध्यप्रदेश की राजनीति गर्माई हुई है. जहां करणी सेना फिलहाल शांत नजर आ रही है, वहीं कांग्रेस और भाजपा के बीच तीखी बयानबाज़ी चल रही है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने इसे लोकतंत्र पर हमला करार द…और पढ़ें

करणी सेना और हरदा कांड पर भाजपा और कांग्रेस आमने सामने हैं.

हरदा.  करणी सेना और पुलिस टकराव के बाद अब मामला केवल कानून व्यवस्था तक सीमित नहीं रह गया है. इस घटना ने मध्यप्रदेश की राजनीति में नया मोड़ ला दिया है. करणी सेना जहां अब बैकफुट पर नजर आ रही है, वहीं कांग्रेस ने इस मुद्दे को सत्ता के खिलाफ आक्रामक हथियार बना लिया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने सीधे-सीधे सरकार पर निशाना साधते हुए इसे लोकतंत्र पर हमला बताया और कहा कि “राज्य में जो माहौल बनाया जा रहा है, वह संविधान और समाज दोनों के लिए खतरा है.”

इसके साथ ही कांग्रेस इस मुद्दे को दलित, पिछड़ा और वंचित तबकों के खिलाफ सरकारी दमन के रूप में पेश कर रही है. सोशल मीडिया पर भी कांग्रेस के कई नेताओं ने इस घटना को सामाजिक अन्याय से जोड़ा है. वहीं भाजपा की ओर से प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि अफवाह फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. भाजपा इसे कानून-व्यवस्था का मामला बताते हुए प्रशासन के पक्ष में खड़ी नजर आ रही है. पार्टी का यह भी दावा है कि कांग्रेस इस मुद्दे को राजनीतिक रंग देकर समाज में भ्रम फैला रही है.

हरदा में पुलिस की बर्बरता ने लोकतंत्र पर सवाल उठाए
करणी सेना, जो पहले मोर्चे पर थी, अब शांत दिख रही है. नेतृत्व की गिरफ्तारी और प्रशासनिक दबाव के बाद संगठन फिलहाल पीछे हटा है. लेकिन यह अस्थायी विराम हो सकता है, क्योंकि आने वाले उपचुनाव और जातीय समीकरण इस मुद्दे को फिर से जिंदा कर सकते हैं. हालांकि हरदा कांड भाजपा के लिए एक दोधारी तलवार है. एक तरफ उसे प्रशासनिक सख्ती दिखानी है, दूसरी ओर सवर्ण नाराजगी का खतरा भी बना हुआ है. वहीं कांग्रेस इसे सामाजिक न्याय और उत्पीड़न से जोड़कर राजनीतिक ज़मीन मजबूत करने की कोशिश में है. मध्य प्रदेश के हरदा में राजपूत छात्रावास में पुलिस की बर्बरता ने लोकतंत्र पर सवाल उठाए हैं. पुलिस ने छात्रावास में घुसकर निहत्थे छात्रों, महिलाओं और बुजुर्गों पर लाठीचार्ज किया, जो शांतिपूर्ण बैठक कर रहे थे. छात्रावास में बैठक करना गैरकानूनी नहीं है. पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठी बरसा दी और आंसू गैस और वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई.

Sumit verma

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें

homemadhya-pradesh

हरदा कांड पर घमासान: कांग्रेस का निशाना, BJP का पलटवार, करणी सेना खामोश



Source link