Jabalpur Mandir-Masjid Dispute: जबलपुर में फिर बवाल, सड़क पर उतरे हिंदू संगठन

Jabalpur Mandir-Masjid Dispute: जबलपुर में फिर बवाल, सड़क पर उतरे हिंदू संगठन


Last Updated:

Jabalpur Mandir-Masjid Dispute Live: जबलपुर के मड़ई इलाके में मस्जिद को लेकर भूमि विवाद फिर गरमा गया है. कलेक्टर की एक पोस्ट के वायरल होते ही विश्व हिंदू परिषद भड़क उठी. VHP ने मस्जिद को अवैध बताते हुए प्रशासन …और पढ़ें

जबलपुर में मंदिर-मस्जिद विवाद

हाइलाइट्स

  • मंदिर-मस्जिद विवाद में अब तक क्या-क्या हुआ
  • मस्जिद अपनी जमीन पर या मंदिर की ज़मीन पर
  • वायरल पोस्ट ने मचाई हलचल
Jabalpur Mandir-Masjid Dispute Live: मध्य प्रदेश में जबलपुर के मड़ई इलाके में स्थित मस्जिद को लेकर चल रहा भूमि विवाद एक बार फिर सुर्खियों में है. यह विवाद उस समय और गहरा गया, जब जिले के कलेक्टर के सोशल मीडिया पेज पर एक पोस्ट वायरल हो गई. इस पोस्ट में लिखा गया था कि मड़ई की जामा मस्जिद अपनी ही मालिकाना जमीन पर बनी है और इसका निर्माण वर्ष 1985 में हुआ था.

पोस्ट से भड़के लोग
साथ ही पोस्ट में यह भी उल्लेख किया गया कि मस्जिद के खिलाफ बाल गायत्री मंदिर की ओर से कोई पक्षकार सामने नहीं आया है. जांच के बाद प्रशासन ने मस्जिद कमेटी के दावों को सही माना है. जैसे ही यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई, विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया.

इस पोस्ट से मचा था बवाल
वहीं आज हिंदू संगठनों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. उनका आरोप है कि गायत्री मंदिर की जमीन पर बिना इजाजत मस्जिद बनाई जा रही है. हाल ही में प्रशासन ने जांच के बाद मस्जिद कमेटी को क्लीनचिट दे दी, जिससे विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भड़क गए और नाराज़गी जताते हुए सड़कों पर उतर आए.

हिंदू संगठनों का आरोप है कि यह मस्जिद बाल गायत्री मंदिर की जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई है. उनका दावा है कि यह धार्मिक स्थल वर्षों पहले मंदिर की भूमि पर खड़ा किया गया, जो पूरी तरह से गलत है. कलेक्टर द्वारा की गई पोस्ट को लेकर इन संगठनों ने प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया है.

मामले के बढ़ते तनाव को देखते हुए विश्व हिंदू परिषद ने 16 जुलाई को जबलपुर बंद का ऐलान कर दिया था. शहर में इस मुद्दे को लेकर माहौल लगातार गरमाता जा रहा है. दोनों पक्षों के लोग आपने सामने आ गए हैं, तो वहीं स्थानीय प्रशासन भी हालात पर नजर बनाए हुए है और किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं.

कुछ दिन पहले भी इसी मस्जिद को लेकर बवाल हुआ था, जिसमें दोनों पक्षों के बीच कहासुनी और विरोध प्रदर्शन हुए थे. अब एक बार फिर से यह विवाद चर्चा में आ गया है. फिलहाल प्रशासन की ओर से कोई नया बयान सामने नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट ने विवाद को एक बार फिर हवा दे दी है. धार्मिक संगठनों की मांग है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और दोषियों पर कार्रवाई हो. वहीं, आम लोग भी इस विवाद को लेकर चिंतित हैं, क्योंकि इससे शहर की शांति और सद्भाव प्रभावित हो रहा है.

Anuj Singh

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked …और पढ़ें

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked … और पढ़ें

homemadhya-pradesh

Mandir-Masjid Dispute: जबलपुर में फिर बवाल, सड़क पर उतरे हिंदू संगठन



Source link