Last Updated:
MP Police Dail 100 News: मध्य प्रदेश में डायल 100 सेवा दस साल से चल रही है. जबकि, इसे 5 साल के लिए ही जारी किया गया था. 15 अगस्त से इसमें बदलाव किया जाएगा.
प्रतीकात्मक.
हाइलाइट्स
- मध्य प्रदेश में डायल-100 सेवा 15 अगस्त से बंद होगी
- डायल-112 सेवा लागू होगी, 1200 नए वाहन तैनात होंगे
- नई सेवा से पुलिस की मदद तेज़ और सटीक होगी
1200 नए वाहन मिलेंगे
नई व्यवस्था के तहत पूरे प्रदेश में 1200 नए बोलेरो नियो “फर्स्ट रिस्पांस व्हीकल” तैनात किए जाएंगे. ये वाहन जीपीएस, वायरलेस, डिजिटल नेविगेशन सिस्टम और लाइव लोकेशन ट्रैकिंग जैसी आधुनिक तकनीकों से लैस होंगे, जिससे किसी भी आपात स्थिति में पुलिस की मदद पहले से कहीं तेज़ और सटीक हो सकेगी.
बता दें कि डायल-100 सेवा वर्ष 2015 में सिर्फ पांच साल के लिए शुरू की गई थी, लेकिन विभिन्न तकनीकी समस्याओं, निविदा प्रक्रिया में देरी, कोविड-19 महामारी और प्रशासनिक कारणों के चलते यह सेवा 10 वर्षों तक चली. अब बीवीजी कंपनी के बजाय जीवीके कंपनी को नई डायल-112 सेवा का संचालन सौंपा गया है.
पुलिस का ये दावा
पुलिस विभाग का दावा है कि नई सेवा के माध्यम से प्रदेशवासियों को और भी अधिक भरोसेमंद, तेज़ व स्मार्ट सुरक्षा मिलेगी. नई तकनीक के इस्तेमाल से घटना स्थल तक पहुंचने का औसत समय भी घटेगा, जिससे आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने में मदद मिलेगी. इस ऐलान के बाद से लोगों में नई सेवा को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है.