MP Teacher Bharti 2025: इस बार परीक्षा में बड़ा बदलाव! सिलेबस से हटे सब्जेक्ट, इंग्लिश हुई कंपलसरी

MP Teacher Bharti 2025: इस बार परीक्षा में बड़ा बदलाव! सिलेबस से हटे सब्जेक्ट, इंग्लिश हुई कंपलसरी


मध्यप्रदेश. मध्यप्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में करीब 13 हजार से अधिक टीचरों की बंपर भर्ती निकली है. जिसके लिए 18 जुलाई से 6 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है. लेकिन इस बार टीचर भर्ती में बड़ा उलटफेर किया गया है. जहां सिलेबस को बदल दिया गया है. जिसका असर कट ऑफ मार्क्स में भी देखने को मिलेगा.

यदि आप भी टीचर भर्ती में शामिल होने जा रहे हैं, तब इस बात का जरूर ध्यान दें क्योंकि इस बार प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा के लिए बाल मनोविज्ञान और पर्यावरण जैसे सब्जेक्ट को हटा दिया गया है. इसके बदले विज्ञान और सामाजिक विज्ञान जैसे सब्जेक्ट को जोड़ा गया है. जबकि इंग्लिश सब्जेक्ट जो ऑप्शनल होता था, अब उसे कंपलसरी कर दिया गया है.

इस तरह बदल गया पूरा सिलेबस
टीचर भर्ती का पेपर पूरे 100 अंकों का होगा. सारे प्रश्न MCQ के तौर पर होंगे. पिछली बार जहां 30 नंबर के प्रश्न गणित से पूछे जाते थे. लेकिन इस बार सिर्फ 20 नंबर के प्रश्न पूछे जाएंगे. जबकि इंग्लिश और हिंदी सब्जेक्ट के प्रश्न 15-15 नंबर के होंगे साथ ही साइंस के प्रश्न 30 नंबर के और सोशल साइंस के प्रश्न 20 नंबर के होंगे. हालांकि इस बार अभ्यर्थियों के लिए समय काफी कम है.

मॉक टेस्ट देते रहें, सिलेबस के अकॉर्डिंग पड़े
असिस्टेंट प्रोफेसर अंजली यादव ने बताया पहली बार सिलेबस को बदला गया है. जिसके कारण स्टूडेंट परेशान हो रहे हैं. लेकिन परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. सबसे पहले सिलेबस को अच्छे से समझना होगा और उसके अकॉर्डिंग ही पढ़ना होगा. इस बार सबसे ज्यादा मार्क्स साइंस सब्जेक्ट से पूछे जाएंगे. जहां 30 नंबर होंगे. मतलब यह स्कोरिंग सब्जेक्ट हो सकता है इसके अलावा 20 नंबर के गणित के प्रश्न अभ्यर्थियों को मेरिट तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाएंगे.

समय कम है, तैयारी इस तरीके से करें
उन्होंने बताया परीक्षा को करीब 45 दिन ही बचे हैं, ऐसे में सबसे ज्यादा ध्यान अपनी कमजोरी पर देना होगा. जहां कमजोर विषयों पर ज्यादा फोकस होना होगा. प्रतिदिन हर सब्जेक्ट के लिए पढ़ाई करनी होगी और प्रतिदिन मॉक टेस्ट देने से अच्छे से प्रश्न पत्र का अभ्यास हो जाएगा. इसके साथ ही पिछले साल के प्रश्न पत्रों के पूछे गए सवाल भी काफी अहम भूमिका निभाएंगे.

यह है आवेदन की तारीख
ऑनलाइन आवेदन esb.mp.gov.in पर जाकर 18 जुलाई से 6 अगस्त 2025 तक किया जा सकता है. शिक्षकों की भर्ती परीक्षा 31 अगस्त से दो शिफ्ट में होने की संभावना है. पहली शिफ्ट में परीक्षा 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में तीन बजे से पांच बजे तक आयोजित की जाएगी.

उम्र सीमा
शिक्षक भर्ती 2025 के लिए उम्र सीमा 21 से 40 साल है.एमपी की महिला अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 45 साल है.एमपी के आरक्षित वर्ग और दिव्यांग वर्ग के लिए अधिकतम उम्र सीमा 45 साल है.

कितनी मिलेगी सैलरी?
एमपी के प्राइमरी स्कूलों में टीचर बनने के बार 25300 रुपये+ महंगाई भत्ता जोड़कर सैलरी मिलेगी.

यह है योग्यता:
अभ्यर्थियों को एमपी टीईटी 2020 या 2024 पास होना चाहिए.कम से कम 50 फीसदी अंकों से 12वीं पास और डीएलएड किया होना चाहिए. डीएलएड के अलावा बीएलएड करने वाले भी आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन शुल्क
अनारक्षित वर्ग- 500 रुपयेएमपी के ओबीसी, एससी, एसटी और दिव्यांग- 250 रुपये



Source link