Last Updated:
Jitesh Sharma To Leave his home team: आरसीबी स्टार जीतेश शर्मा घरेलू क्रिकेट में अपनी टीम बदलने जा रहे हैं. जीतेश आगामी सीजन में क्रुणाल पंड्या की कप्तानी में खेलते नजर आ सकते हैं.
आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार के साथ जीतेश शर्मा.
हाइलाइट्स
- आरसीबी के जीतेश शर्मा छोड़ेंगे घरेलू टीम.
- विदर्भ के लिए 10 साल पहले किया था डेब्यू.
- क्रुणाल पंड्या की कप्तानी में खेलते दिखेंगे.
31 वर्षीय जीतेश शर्मा भारत के लिए 9 टी20 मैच खेल चुके हैं. उन्हें वॉइट बॉल फॉर्मेट का बेहतरीन खिलाड़ी माना जाता है लेकिन जब बात रेड बॉल मैचों की आती हैं तो वे पीछे रह जाते हैं. जितेश शर्मा ने 2024-25 में एक भी रणजी ट्रॉफी मैच नहीं खेला था. इसकी वजह यह है कि विदर्भ के कप्तान अक्षय वाडकर ही विकेटकीपर है. जब कप्तान ही विकेटकीपर हो तो प्लेइंग इलेवन में दूसरे विकेटकीपर के लिए जगह बनानी मुश्किल हो जाती है. इस कारण उन्हें रणजी मैचों में बेंच पर बैठना पड़ा था. हां, वे विदर्भ की वॉइट बॉल टीमों (लिस्ट ए और टी20) में जरूर शामिल रहते हैं.
जीतेश शर्मा का फर्स्टक्लास रिकॉर्ड भले ही बहुत अच्छा नहीं हो लेकिन टी20 फॉर्मेट में उन्हें बेहतरीन फिनिशर माना जाता है. उन्होंने 2023 में पंजाब किंग्स के लिए कई बेहतरीन पारियां खेली थीं. इसके बाद उन्हें आरसीबी ने अपनी टीम में शामिल कर लिया. जीतेश शर्मा ने आईपीएल 2025 में फिनिशर की भूमिका निभाते हुए आरसीबी को खिताब जीतने में बड़ी भूमिका निभाई. उन्होंने रजत पाटीदार के चोटिल होने पर आरसीबी की कप्तानी भी की.
जीतेश के आरसीबी के साथी स्वप्निल सिंह भी टीम बदलने जा रहे हैं. स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर स्वप्निल नए सीजन से पहले त्रिपुरा में शामिल होंगे. स्वप्निल ने आखिरी बार घरेलू क्रिकेट उत्तराखंड के लिए खेला था. उन्होंने 2024-25 में 5 रणजी मैचों में 18 विकेट लिए थे.
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें