Sagar Top Schools: ये हैं सागर के बेस्ट स्कूल, यहां पढ़कर बच्चे बनते हैं अफसर! जानें यहां कैसे मिलता है एडमिशन

Sagar Top Schools: ये हैं सागर के बेस्ट स्कूल, यहां पढ़कर बच्चे बनते हैं अफसर! जानें यहां कैसे मिलता है एडमिशन


Last Updated:

Sagar Top Schools: सागर में यूं तो कई स्कूल हैं, लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे टॉप स्कूलों के बारे में जहां अगर एक बार आपके बच्चे का एडमिशन हो जाए, तो आपके बच्चे का फ्यूचर सेट हो जाएगा.

हर माता-पिता का सपना होता है कि वह अपने बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ाए, ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो जाए. लेकिन, स्कूल चयन कई बार दिक्कत आती है. अगर आप सागर निवासी हैं तो यहां शहर के उन 5 स्कूलों का जिक्र है, जो बच्चों के लिए बेहतर हैं.

इस स्कूल में कलेक्टर एसपी के बच्चे भी पढ़ते

सबसे पहले बात सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल की. यह शहर का 118 साल पुराना स्कूल है. यहां कलेक्टर, एसपी से लेकर अन्य अधिकारियों के बच्चे पढ़ते हैं. हर किसी का सपना होता है कि उनके बच्चे इस स्कूल में पढ़ाई करें.

Sagar Top 5 Schools

यहां की फीस 30,000 से 60,000 रुपये तक है, जो चार इंस्टॉलमेंट में जमा होती है. यह स्कूल कैंट एरिया में मौजूद है.

एडमिशन पाने लाइन लगती

शहर के बीचोबीच स्थित वात्सल्य स्कूल जाना माना है. यहां बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ व्यक्तित्व विकास पर भी जोर दिया जाता है. इसकी फीस 35,000 से लेकर 60,000 रुपये तक है, यह स्कूल कलेक्ट्रेट के सामने है.

मसूरी जैसे फिलिंग

यहां के बच्चे भी टॉप करते हैं और हर बार मेरिट लिस्ट में शामिल होकर स्कूल का नाम बढ़ाते हैं. कैम्ब्रिज हाइट स्कूल में बच्चों को पढ़ाने की हर किसी को चाहत रहती है, जिसकी फीस 34,000 से शुरू होती है और 50,000 तक जाती है. यहां रोबोटिक्स लैब सबसे आकर्षित है.

Sagar Top 5 Schools

यहां आपके बच्चों की एजुकेशन के साथ साथ हर फील्ड में कैसे आगे बढ़ना है इसकी जानकारी भी दी जाती है. साथ ही जिले का पहला टर्फ मैदान भी यहां पर बच्चों की एक्टिविटी के लिए तैयार हो रहा है. यह ज्ञानवीर कॉलेज के पास स्थित है.

डीपीएस स्कूल

दिल्ली पब्लिक स्कूल, शहर से 8 किलोमीटर की दूरी पर है. इसकी फीस 30,000 से शुरू होकर 49,000 तक है. यहां पर बीसीसीआई से अप्रूवल क्रिकेट ग्राउंड है. यह स्कूल बच्चों की नई-नई एक्टिविटी कराने के लिए जाना जाता है.

ग्रेटमैन इंटर नेशनल स्कूल

ग्रेट मैन इंटरनेशनल स्कूल, यह शहर से करीब 6 किलोमीटर की दूरी पर है. यहां पर बच्चों को पढ़ाना हर किसी का सपना होता है. यहां पर स्पोर्ट एक्टिविटी पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है. यहां का एनवायरमेंट बच्चों के लिए काफी अच्छा रहता है. स्कूल फीस 40,000 से शुरू होती है.

homecareer

ये हैं सागर के बेस्ट स्कूल, यहां पढ़कर बच्चे बनते हैं अफसर! जानें फीस



Source link