Sagar Weather: बुंदेलखंड में जारी रहेगा बारिश का दौर… छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में अलर्ट, फसलों को हुआ भारी नुकसान

Sagar Weather: बुंदेलखंड में जारी रहेगा बारिश का दौर… छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में अलर्ट, फसलों को हुआ भारी नुकसान


Last Updated:

Sagar Rain Alert: बुंदेलखंड में एक बार तबाही मचाने के बाद बारिश का नया सिस्टम फिर से बन रहा है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में भी बारिश होने की संभावना है. ऐसे में जानिए मौसम का हाल…

बुंदेलखंड में मानसूनी बारिश अपने फुलफार्म में हैं. बुधवार और गुरुवार को मौसम विभाग ने तेज हवाएं चलने गरज चमक के साथ बारिश होने और कहीं-कहीं पर बिजली गिरने की संभावना जताई है. इसके साथ ही छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

निवाड़ी छतरपुर अलर्ट

मौसम एक्सपर्ट के अनुसार इस साल उन क्षेत्रों में ज्यादा बारिश हो रही है. जहां पिछले कई साल से बारिश सबसे कम होती थी और जहां पर अधिक बारिश होती थी वहां पर सामान्य बारिश रिकार्ड की गई है,

मौसम हुआ सुहाना

मौसम एक्सपर्ट के अनुसार, इस बार निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर जिले की बंडा, शाहगढ़, मालथोंन जैसी क्षेत्र में कम बारिश होती थी लेकिन इस बार इन्हीं क्षेत्रों के आंकड़े सबसे अधिक है.

सागर मौसम

सागर शहर के आसमान पर स्टेटस (निचले) और स्ट्रेटोक्यूम्बलस (ऊंचे) दो तरह के बादल छाए रहे, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

मौसम सागर

सागर के मौसम केंद्र प्रभारी विवेक छलोत्रे ने बताया कि सुबह के समय आसमान पर स्ट्रेटस बादल (निम्न स्तरीय) छाए रहे. कम ऊंचाई पर एक समान परत या चादर के रूप में दिखाई देने वाले ये सिर्फ 4 महीने मानसून के समय ही दिखाई देते हैं.

नहीं मिल रहा उड़िया

सागर में इस बार डेढ़ लाख हेक्टेयर में मक्का की बुवाई की गई है. इसके साथ ही बड़े रकवे में सब्जियों और फलों की खेती भी की जाती है. ऐसे में इन सभी के लिए यूरिया, जिंक, पोटाश देना बहुत जरूरी है.

किसान परेशान

सागर में खाद को लेकर अलग-अलग क्षेत्र में किसानों ने हंगामा किया. जिसमें देवरी में सैकड़ो किसान खाद नहीं मिलने से सड़क पर उतर आए और करीब 3 घंटे तक चक्का जाम किया रहे.

मौसम सागर अलर्ट

सागर जिले में 16 जुलाई 17 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार कुछ कुछ क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश देखने को मिल सकती है. खेत में काम करने वाले किसानों से सावधान रहने की अपील की गई है.

homemadhya-pradesh

सागर में जारी रहेगा बारिश का दौर, छतरपुर-टीकमगढ़ और निवाड़ी में अलर्ट, जानें..



Source link