नरसिंहपुर में अतिथि शिक्षक महासंघ ने सोमवार को डिप्टी कलेक्टर मनोज चौरसिया को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने ई-अटेंडेंस की बाध्यता से पहले कई महत्वपूर्ण मांगें रखी हैं।
.
शिक्षकों का कहना है कि उन पर ऑनलाइन ई-अटेंडेंस के लिए दबाव बनाया जा रहा है। जबकि नियमित शिक्षक भी इसका पालन नहीं कर रहे हैं। अतिथि शिक्षकों ने मांग की है कि उन्हें ऐच्छिक, आकस्मिक, अर्ध कार्य दिवस, मेडिकल और प्रसूति अवकाश जैसी सुविधाएं दी जाएं।
कम वेतन में एंड्रॉयड फोन या टैबलेट खरीदना संभव नहीं है। इसलिए शिक्षकों ने मांग की है कि सरकार उन्हें मोबाइल उपकरण उपलब्ध कराए। साथ ही दूरस्थ क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या को भी ध्यान में रखा जाए।
12 माह का सेवाकाल पूरा करने वाले शिक्षकों को स्थायी किया जाए। रिक्त पदों पर फॉलन आउट अतिथि शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाए। पंजीयन और सत्यापन पोर्टल को फिर से खोला जाए। प्रत्येक वर्ष के अनुभव के लिए स्कोर कार्ड में 10 अतिरिक्त अंक जोड़े जाएं।
ज्ञापन की प्रति स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह को भी भेजी गई है। अतिथि शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो वे प्रदेशव्यापी आंदोलन करेंगे।
