अनूपपुर पुलिस ने मोबाइल लूट और चाकूबाजी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में दो युवक और एक नाबालिग शामिल हैं।
.
घटना 16 जुलाई की सुबह की है। तीन अज्ञात बदमाश सीटी100 मोटरसाइकिल से कोतमा की तरफ से आए। उन्होंने अरुण गुप्ता का मोबाइल छीनकर मनेंद्रगढ़ की तरफ भागने लगे। पीड़ित के भाई अमन गुप्ता, अरुण गुप्ता और किशन गुप्ता ने मोटरसाइकिल से उनका पीछा किया।
मुसर्रफ क्रेशर के सामने छोट बेलिया केशरवानी एजेंसी के पास पीड़ितों ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान एक आरोपी ने किशन गुप्ता पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने तत्काल नेशनल हाईवे 43 पर नाकाबंदी की।
बिजुरी पुलिस ने डोला के पास से तीनों आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों की पहचान कृष्णा गुप्ता (23), संदीप यादव (22) और एक नाबालिग के रूप में हुई। सभी शहडोल के रहने वाले हैं। पूछताछ में आरोपियों ने लूटा गया मोबाइल और हमले में इस्तेमाल चाकू बरामद कराया।
आरोपियों के पास से 5 एंड्रॉयड मोबाइल फोन और एक सीटी100 मोटरसाइकिल भी बरामद हुई। ये सभी चीजें लूट की थीं। आरोपियों के खिलाफ शहडोल कोतवाली में पहले से ही 10 से अधिक मारपीट, लूट और हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं।