Last Updated:
Rishabh Pant Jasprit Bumrah banter: ऋषभ पंत से जब एक भारतीय पत्रकार ने अलग से बात करने की कोशिश की तो, तभी बुमराह ने कहा कि आज दुग्गज जी बहरे हैं. यह मशहूर डायलॉग एक हिंदी मूवी का है. बुमराह के इतना कहते हीं वह…और पढ़ें
पंत और बुमराह मस्ती के मूड में नजर आए.
हाइलाइट्स
- भारतीय टीम ने चौथे टेस्ट के लिए किया अभ्यास
- ऋषभ पंत से पूछा गया सवाल तो बुमराह ने लिए यूं मजे
- बुमराह का चौथे टेस्ट मे खेलना तय है
नई दिल्ली. जसप्रीत बुमराह ने विकेटकीपर ऋषभ पंत की जमकर खिंचाई की. टीम इंडिया ने चौथे टेस्ट मैच के लिए प्रैक्टिस शुरु कर दी है. आमतौर पर भीड़ से घिरी रहने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को आराम के माहौल में ट्रेनिंग पसंद है. और यह बात मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट से पहले केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड में अपने एकमात्र अभ्यास सत्र में खिलाड़ियों के शारीरिक हावभाव से साफ दिखाई दे रही थी. लॉर्ड्स में मिली हार के तीन दिन बाद लंदन से एक घंटे की यात्रा के बाद टीम बस से उतरते समय भारतीय खिलाड़ी थके हुए लग रहे थे लेकिन बेकेनहैम माहौल ने उनका मनोबल तुरंत बढ़ा दिया.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें