एमपी की 5 बड़ी सिटी को स्वच्छता अवॉर्ड: इंदौर के 8वीं बार नंबर-1 आने की उम्मीद; भोपाल को 6 साल बाद दूसरी रैंक – Bhopal News

एमपी की 5 बड़ी सिटी को स्वच्छता अवॉर्ड:  इंदौर के 8वीं बार नंबर-1 आने की उम्मीद; भोपाल को 6 साल बाद दूसरी रैंक – Bhopal News


स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 में इंदौर, सूरत को गार्बेज फ्री सिटी सेगमेंट में 7 स्टार रेटिंग मिली थी।

मध्यप्रदेश की 5 बड़ी सिटी- भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर-ग्वालियर समेत देवास, शाहगंज और बुधनी को आज स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के अवॉर्ड मिलेंगे। सुपर स्वच्छ लीग सिटी में शामिल इंदौर के फिर से नंबर-1 आने की उम्मीद है।

.

वहीं, भोपाल को 6 साल बाद दूसरी रैंक मिल सकती है। इन्हें राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू अपने हाथों से अवॉर्ड देंगी। इसके अलावा उज्जैन, देवास, शाहगंज और बुधनी को भी उन्हीं के हाथों से अवॉर्ड मिलेंगे। जबलपुर को स्पेशल कैटेगिरी और ग्वालियर को स्टेट लेवल का मिनिस्ट्रियल अवॉर्ड मिलेंगे। नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में यह आयोजन होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रपति मुर्मू करेंगी।

मध्यप्रदेश के आठ शहर होंगे सम्मानित हर साल की तरह मध्यप्रदेश ने इस साल भी अपनी विजय पताका फहराई है। प्रदेश के आठ शहरों को इस राष्ट्रीय आयोजन में सम्मानित किया जाएगा। इसमें सुपर लीग श्रेणी में इंदौर, उज्जैन और बुधनी हैं। इस श्रेणी में सिर्फ वे शहर शामिल किए जाते हैं, जिन्होंने पिछले तीन सालों में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया हो और उत्तरोत्तर प्रगति की संभावनाएं सृजित की हों।

भोपाल, देवास, शाहगंज को राष्ट्रपति सम्मान इसी तरह राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त करने वाले शहरों में भोपाल, देवास और शाहगंज शामिल हैं। इसके अलावा आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा प्रदेश के जबलपुर और ग्वालियर को उनके उल्लेखनीय प्रयासों के लिए सम्मानित किया जाएगा।

आज ही जारी होंगी रेटिंग कचरा मुक्त शहरों की स्टार रेटिंग और ओडीएफ/ वॉटर प्लस के परिणाम भी आज ही जारी किए जाएंगे। प्रदेश से इस आयोजन में विभागीय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी के साथ विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधियों की बड़ी टीम इस आयोजन में शिरकत करेगी। भोपाल से महापौर मालती राय दिल्ली पहुंच गईं।

भोपाल स्वच्छता में टॉप 3 साफ शहरों में शामिल है।

भोपाल स्वच्छता में टॉप 3 साफ शहरों में शामिल है।

टॉप-3 में भोपाल, दूसरी रैंकिंग की उम्मीद स्वच्छ सर्वेक्षण में इस बार भी मध्यप्रदेश के शहर बाजी मारेंगे। राजधानी भोपाल देश के सबसे स्वच्छ शहरों में टॉप-3 में है। उसके दूसरे नंबर पर आने की उम्मीदें हैं। साथ ही सबसे स्वच्छ राजधानी का तमगा भी फिर मिलने की उम्मीद है।

वहीं, इंदौर का 11 अन्य शहरों से मुकाबला है। अबकी बार वह स्वच्छ सर्वे की सुपर स्वच्छता लीग में शामिल हैं। जिसमें वे 12 शहर शामिल हैं, जो साल 2021 से 2023 तक तीन साल में कम से कम दाे बार टॉप-3 में रहे थे।

बता दें, सुपर स्वच्छता लीग में इंदौर के अलावा सूरत और पुणे भी शामिल हैं। पिछले सर्वेक्षण में गुजरात के सूरत के साथ इंदौर सबसे स्वच्छ शहर रहा था। इंदौर को यह लगातार 7वीं बार अवॉर्ड मिला था। वहीं, मध्यप्रदेश को देश के दूसरे सबसे स्वच्छ स्टेट का अवॉर्ड मिला था।

पिछली बार पांचवें नंबर पर था भोपाल पिछले सर्वे में भोपाल 5वें नंबर पर था। कचरे की प्रोसेसिंग में सुधार और डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन की व्यवस्था को और पुख्ता कर भोपाल ने दावा मजबूत किया है। वहीं, फरवरी में हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) की वजह से भी भोपाल को फायदा मिलेगा।

जीआईएस के चलते राजधानी में 100 करोड़ रुपए से ज्यादा के काम शहर में हुए हैं। इसमें स्वच्छता से जुड़े काम भी शामिल थे। इसी दौरान स्वच्छता सर्वेक्षण टीमें भी भोपाल पहुंची थी। इसलिए दावा मजबूत है। पिछले साल मध्यप्रदेश को कुल 18 अवॉर्ड मिले थे। इस बार 20 अवॉर्ड मिल सकते हैं।



Source link