करणी सेना को लाठियों से पीटा, न्यायिक जांच की मांग: नर्मदापुरम में सर्वसमाज ने ज्ञापन देकर मांग की; हरदा का मामला – narmadapuram (hoshangabad) News

करणी सेना को लाठियों से पीटा, न्यायिक जांच की मांग:  नर्मदापुरम में सर्वसमाज ने ज्ञापन देकर मांग की; हरदा का मामला – narmadapuram (hoshangabad) News


राजपूत समाज और सर्व समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया।

हरदा में 13 जुलाई को पुलिस प्रशासन द्वारा करणी सेना एवं राजपूत धर्मशाला में घुसकर युवा, बच्चों पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ प्रदेशभर में लोगों में आक्रोश बढ़ है। जगह-जगह ज्ञापन और प्रदर्शन कर लाठीचार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों और जिम्मेदार अधिकारियों पर

.

गुरुवार को नर्मदापुरम में भी पीपल चौक पत्रकार भवन पर क्षत्रिय राजपूत करणी सेना के सिपाही एवं ब्राह्मण समाज सहित अन्य सर्व समाज के लोग एकत्रित हुए।हरदा पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। जिसके बाद सभी पीपल चौक से कलेक्ट्रेट गेट तक रैली निकालकर पहुंचे।

नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।

कलेक्ट्रेट गेट पर पुलिस द्वारा रोका गया। राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम पत्र नायब तहसीलदार मनोज नामदेव को सौंपा गया। ज्ञापन में मांग कि है हरदा में कारणी सेना एवं बच्चियों पर हुए लाठीचार्ज की न्यायिक जांच एवं हरदा पुलिस पर उचित कार्रवाई की जाएं।

हरदा पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर को शीघ्र हटाने की मांग की। इस धरना-प्रदर्शन में नर्मदापुरम जिले के अनेक जगह से राजपूत समाज के लोग शामिल हुए। लोकल के ब्राम्हण समाज सहित अन्य समाजिक बंधुओं ने इनका साथ दिया। इस दौरान



Source link