Last Updated:
India Predicted Playing XI vs England: करुण नायर वापसी टेस्ट सीरीज में कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं. उनका चौथे टेस्ट मैच से पत्ता कटना लगभग तय है. नायर इंग्लैंड के मौजूदा दौरे पर पिछली 6 पारियों में फायदा न…और पढ़ें
करुण नायर प्लेइंग इलेवन से हो सकते हैं बाहर.
हाइलाइट्स
- करुण नायर की जगह साई सुदर्शन को मिल सकता है मौका
- भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से खेला जाएगा
- भारतीय प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हो सकता है
नई दिल्ली. करुण नायर ने क्रिकेट से कहा था कि वो उन्हें दूसरा मौका दे. ताकि वो अपनी प्रतिभा को दिखा सकें. लेकिन भारत के इस बल्लेबाज को जो मौका मिला, उसे वह भुना नहीं पाया. इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच से नायर का पत्ता प्लेइंग इलेवन से कटना लगभग तय है. भारतीय टीम प्लेइंग इलेवन में सिर्फ करुण नायर के तौर पर एक बदलाव कर सकती है. आठ साल बाद अंतिम एकादश में वापसी करने वाले 33 वर्षीय खिलाड़ी को अपनी छह पारियों में से ज्यादातर में अच्छी शुरुआत मिली है लेकिन वह उसे बड़ी पारी में नहीं बदल पाए हैं. वह पिच पर अच्छी लय में दिखे, विशेषकर ड्राइव करते हुए लेकिन लेंथ से आती हुई उछाल लेती गेंदों ने उन्हें परेशान किया है.
बाहर किए गए बाएं हाथ के इस शानदार बल्लेबाज कोई बड़ी गलती नहीं की और ऐसा आठवें नंबर पर एक अतिरिक्त बल्लेबाजी विकल्प को शामिल करने के लिए किया गया. भारत 23 जुलाई से शुरू होने वाले मैच में सीरीज बराबर करने की कोशिश करेगा जिससे ओल्ड ट्रैफर्ड में एकमात्र बदलाव यही हो सकता है कि लगभग एक महीने बाद 23 वर्षीय सुदर्शन नायर की जगह टीम में चुने जाएं. इस सीरीज में कमेंटरी कर रहे पूर्व भारतीय विकेटकीपर दीप दासगुप्ता का कहना है कि सुदर्शन को वापस लाने का समय आ गया है.
वह तीसरे नंबर के बल्लेबाज से स्थिरता की उम्मीद करते हैं जब सुदर्शन लीड्स में खेले थे तो नायर ने छठे नंबर पर बल्लेबाजी की थी. दासगुप्ता ने कहा, ‘तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी के लिए आपको उस दृढ़ता का अहसास होना जरूरी है. और कई बार, मुझे ऐसा नहीं लगा.’शुभमन गिल की टीम घरेलू टीम के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा कर रही है इसलिए श्रृंखला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. बल्लेबाजी में एक बदलाव को छोड़कर भारत बड़े बदलाव नहीं चाहेगा. गेंदबाजी विभाग में कुलदीप यादव को और इंतजार करना होगा क्योंकि रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर अभी अपना काम बखूबी कर रहे हैं.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें