Last Updated:
Who is Jitesh Sharma: भारत के लिए 2023 में टी-20 डेब्यू करने वाले जितेश शर्मा को लॉर्ड्स टेस्ट में सिक्योरिटी गार्ड ने पहचानने से इनकार कर दिया, बाद में दिनेश कार्तिक ने उनकी मीडिया बॉक्स में एंट्री करवाई.
जितेश शर्मा
हाइलाइट्स
- इंटरनेशनल प्लेयर जितेश शर्मा को लॉर्ड्स में किसी ने नहीं पहचाना
- सिक्योरिटी गार्ड से अंदर जाने की गुहार लगाते दिखे जितेश शर्मा
- आरसीबी को आईपीएल चैंपियन बनाने में निभाई अहम भूमिका
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मुताबिक जितेश शर्मा को सिक्योरिटी गार्ड ने नहीं पहचाना और वह मदद के लिए भीड़ के बीच ही खड़े रहे. बाद में वीडियो में दिनेश कार्तिक भी नजर आते हैं. जितेश ने उन्हें कॉल लगाया तब जाकर उन्हें एंट्री मिल पाई. हालांकि, दिनेश कार्तिक ने इस कहानी को झूठा बताया और कहा कि उन्होंने खुद ही जितेश को कमेंटरी बॉक्स बुलाया था.
32 साल के जितेश शर्मा को 2022, 2023 और 2024 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलने का मौका मिला. तीन शानदार सीजन के बाद मेगा ऑक्शन में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मोटी रकम में अपने साथ जोड़ लिया. आरसीबी को पहली आईपीएल ट्रॉफी दिलाने में पंजाब किंग्स ने अहम भूमिका निभाई थी.
भारत के लिए 2023 में डेब्यू
शानदार आईपीएल सीजन का तोहफा जितेश शर्मा को भारतीय टीम में सिलेक्शन के साथ मिला. उन्होंने तीन अक्टूबर 2023 को नेपाल के खिलाफ एशियन गेम्स में अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला. नौ मैच में वह 147.05 के स्ट्राइक रेट से 100 रन बना चुके हैं.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें