Last Updated:
Vaibhav Suryavanshi Akshara Gupta: अक्षरा गुप्ता बिहार की उभरती हुई महिला क्रिकेटर है. जिसने 14 साल की उम्र में बीसीसीआई के 3 अलग अलग एज कैटेगरी में खेलकर अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. वैभव सूर्यवंशी क…और पढ़ें
अक्षरा गुप्ता 14 साल की उम्र में अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज कर चुकी हैं.
हाइलाइट्स
- 14 साल की अक्षरा बिहार की रहने वाली हैं
- वैभव सूर्यवंशी की तरह अक्षरा करती हैं तेज बल्लेबाजी
- अक्षरा ने हाल में अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज किया था
नई दिल्ली. वैभव सूर्यवंशी ने बहुत कम समय में वर्ल्ड क्रिकेट में अपना नाम बना लिया है. आईपीएल में 35 गेंदों पर शतक जड़ने वाले सूर्यवंशी इस समय इंग्लैंड में धूम मचा रहे हैं. वैभव की तरह बिहार की अक्षरा गुप्ता भी विशेष प्रतिभा की धनी हैं जो महिला क्रिकेट में छा जाने को तैयार हैं. अक्षरा भी वैभव की तरह बाएं हाथ से धुआंधार बैटिंग करती हैं जबकि दोनों की उम्र भी 14 साल है. अक्षरा ने क्रिकेट की शुरुआत अपने आंगन से की. उन्हें किसी ने न तो कोचिंग दी है और न ही उन्होंने किसी अकादमी में जाकर क्रिकेट का गुर सीखा है. बिहार के रक्सौल से आने वाली इस बैटर ने पहली बार 8 साल की उम्र में बल्ला पकड़ा था. अक्षरा ‘बॉस बेबी‘ यानी सूर्यवंशी की तरह बड़े बड़े शॉट लगाने में माहिर हैं.
अक्षरा के पिता चिकन की दुकान चलाते हैं
लेफ्ट हैंड बैटर अक्षरा गुप्ता बिहार को हाल में जोनल अंडर 19 टूर्नामेंट का खिताब दिलाकर सुर्खियों में थीं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. इस टूर्नामेंट में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें 2 बार प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. अक्षरा के पिता राजकिशोर शाह चिकन की दुकान चलाते हैं. जबकि माता रीना गुप्ता हाउस वाइफ हैं. रक्सौल में संसाधनों की भारी कमी के बावजूद भी अक्षरा की उपलब्धि काबिलेतारीफ है. वह अपनी कड़ी मेहनत और लगन के दम पर लगातार सफलता की सीढ़ी चढ़ती जा रही हैं.
View this post on Instagram