Last Updated:
UPSC NDA Success Story: बचपन की कल्पनाएं कभी-कभी हक़ीक़त बन जाती हैं. ऐसा ही सपना हरिनी राघवेंद्रन ने साकार किया, जिन्होंने NDA में चयन पाकर Indian Navy में अफसर बनने का गौरव पाया है.
UPSC NDA Success Story: NDA क्रैक करके राज्य की बनी पहली लड़की नेवी ऑफिसर
हाइलाइट्स
- बचपन का सपना हुआ सच
- NDA में 279वीं रैंक
- राज्य की पहली बेटी Navy में अफसर बनेंगी
आज वही हरिनी राघवेंद्रन भारतीय नौसेना की अधिकारी बनने की ओर चल दी हैं, जिन्होंने नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) में चयन पाकर यह सिद्ध कर दिया है कि सपनों की शुरुआत कल्पनाओं से होती है, लेकिन उन्हें साकार करने के लिए मेहनत, समर्पण और दृढ़ इच्छाशक्ति की आवश्यकता होती है.
तमिलनाडु की पहली लड़की जो बनी नौसेना कैडेट
UPSC परीक्षा से लेकर SSB तक: कठिन लेकिन गर्व भरी राह
चेन्नई के एक डिफेंस कोचिंग इंस्टिट्यूट से तैयारी करने के बाद हरिनी ने सितंबर 2024 में UPSC NDA परीक्षा पास कर 279वीं रैंक पाई. इसके बाद उन्होंने सेवा चयन बोर्ड (SSB) द्वारा लिए गए पांच चरणों वाले कठिन चयन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा किया, जिसमें साइकोलॉजी टेस्ट, इंटरव्यू और मेडिकल जांच शामिल थे. हरिनी के अनुसार मेडिकल जांच सबसे चुनौतीपूर्ण हिस्सा था. टीआईओ के अनुसार वह बताती हैं कि आपके शरीर का कोई हिस्सा ऐसा नहीं बचता जिसकी जांच न होती हो. इस दौरान कई उम्मीदवारों को पहले से अज्ञात बीमारियां भी पता चल जाती हैं.
बचपन से खेलों और पानी से जुड़ाव
राज्य में जागरूकता की कमी, लेकिन उम्मीद जिंदा
हरिनी के मार्गदर्शक मेजर माधवन कुमार मानते हैं कि तमिलनाडु जैसे राज्यों में रक्षा क्षेत्र को लेकर जागरूकता अभी भी कम है, ख़ासकर लड़कियों के बीच. सैनिक स्कूल, अमरावतीनगर में गेस्ट स्पीकर के रूप में अनुभव साझा करते हुए हरिनी कहती हैं कि अगर मेरी कहानी किसी और को भी इस राह पर चलने की प्रेरणा दे सके, तो यह मेरे लिए बड़ी उपलब्धि होगी.
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin…और पढ़ें
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin… और पढ़ें