Last Updated:
Sawan 2025: सावन सोमवार का व्रत टूटने पर घर में हवन कराएं. इससे लाभ मिलेगा. जब आपका व्रत टूट जाए, तो आप अगले सोमवार को प्रायश्चित व्रत रखकर इस दोष से मुक्ति पा सकते हैं.
आचार्य आनंद भारद्वाज ने लोकल 18 को बताया कि धार्मिक मान्यता के अनुसार, सावन में सोमवार का व्रत करने से मानसिक शांति मिलती है, रोग दूर होते हैं और परिवार में सुख-शांति बनी रहती है. इसके अलावा सावन सोमवार व्रत करने से विवाहित महिलाओं के वैवाहिक जीवन में सामंजस्य और प्रेम बना रहता है, वहीं कुंवारी कन्याओं को मनचाहे वर की प्राप्ति होती है.
क्षमा याचना- सावन सोमवार का व्रत अगर गलती से टूट जाए, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है बल्कि इसके लिए आपको भगवान शिव से क्षमा मांगनी चाहिए और आगे ऐसा नहीं होगा, इस बात की प्रतिज्ञा लेनी चाहिए. साथ ही भगवान शिव से क्षमा मांगकर फिर से व्रत को रख सकते हैं या फिर अगले सोमवार का व्रत विधि-विधान से कर सकते हैं.
हवन- इसके अलावा सावन सोमवार का व्रत टूटने पर घर में छोटा सा हवन करिए. इससे भी आपको लाभ मिलता है. जब आपका व्रत टूट जाए, तो आप अगले सोमवार को प्रायश्चित व्रत रखकर इससे मुक्ति पा सकते हैं.
गरीबों की सेवा- सावन में सोमवार का व्रत टूटने पर गरीबों को भोजन कराना या दान करना भी शुभ फलदायी माना जाता है. आप इस उपाय को करके भी प्रायश्चित कर सकते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.