ग्वालियर में गुरुवार शाम करीब 4 बजे एसपी ऑफिस के पास एक गंभीर घटना सामने आई। गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर कार और बाइक सवार युवकों के बीच विवाद हुआ। यह विवाद मारपीट में बदल गया।
.
घटना उस समय हुई जब भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के स्वागत सभा के दौरान शहर में ट्रैफिक डायवर्ट किया गया था। स्प्लेंडर बाइक (MP07 ZK 3650) और अर्टिगा कार (MP07 ZH 6680) के सवारों के बीच ओवरटेक करने को लेकर बहस शुरू हुई।
विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों ने सड़क पर ही लात-घूसों और डंडों से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान बाइक सवार को सिर में गंभीर चोट आई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया।
मारपीट में बाइक सवारों ने कार का कांच तोड़ दिया। वहीं कार सवार एक युवक ने लाइसेंसी हथियार भी लहराया। पुलिस ने लाइसेंसी हथियार, कार और बाइक को जब्त कर थाने भेज दिया है। कुछ युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।