दुकान सील करने के बाद खाद काे जब्त कर शासकीय गोदाम में पहुंचाया।
नरसिंहपुर जिले के उमरिया गांव में गुरुवार को यूरिया की कालाबाजारी पकड़ी गई। एक निजी दुकान में यूरिया को सरकारी दर से दोगुने दाम पर बेचा जा रहा था। दुकानदार साढ़े चार सौ रुपए प्रति बोरी की दर से यूरिया बेच रहा था।
.
दुकान में दो हजार से अधिक बोरी यूरिया का स्टॉक था। चार दिनों में ही करीब 1500 बोरियां बिक चुकी थीं। मौके पर 500 से 800 बोरियां मिलीं। किसानों के विरोध के बाद प्रशासन की टीम पहुंची। दुकान को सील कर दिया गया। दुकान संचालक गौरव साहू मौके से फरार हो गया।
दुकान पर कार्रवाई करने पहुंची प्रशासनिक टीम।
पहले भी कालाबाजारी करते पकड़ाया
गौरव साहू पहले भी कालाबाजारी में पकड़ा जा चुका है। नवंबर 2024 में उसकी दुकान पर छापे में 1519 बोरी यूरिया अवैध रूप से मिली थी। उस समय भी एफआईआर दर्ज की गई थी।
किसानों का आरोप है कि सरकारी कर्मचारियों और गोदामों की मिलीभगत से यह कालाबाजारी हो रही है। हाल ही में हरदा से एक ट्रक यूरिया नर्मदापुरम में पकड़ा गया था। इसे नरसिंहपुर जिले के करकबेल ले जाया जा रहा था।
मामला संज्ञान में लिया है
उप संचालक कृषि मोरिस नाथ ने बताया कि मामले का संज्ञान लिया गया है। दुकान को सील कर प्रतिवेदन मांगा गया है। आगे की कार्रवाई की जाएगी।