फौरन संन्यास नहीं ले रहे रसेल, इन दिन खेलेंगे वेस्टइंडीज के लिए आखिरी मैच

फौरन संन्यास नहीं ले रहे रसेल, इन दिन खेलेंगे वेस्टइंडीज के लिए आखिरी मैच


नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के एक और क्रिकेटर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. मगर फ्रैंचाइजी टी-20 लीग में वह दम दिखाते रहेंगे. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि वेस्टइंडीज के साथ दो-दो टी-20 विश्व कप जीतने वाले घातक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल हैं.

इस दिन खेलेंगे आखिरी मैच
आंद्रे रसेल ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया हो, लेकिन वह तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट खेलना नहीं छोड़ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी महीने से शुरू होने जा रही पांच मैच की टी-20 सीरीज उनका आखिरी इंटरनेशनल असाइनमेंट होगी. अपनी घरेलू जमीन जमैका के सबीना पार्क में होने वाले शुरुआती दो टी-20 (21 जुलाई, 23 जुलाई) के बाद वह संन्यास लेंगे.

वेस्टइंडीज के लिए कितना बड़ा झटका
37 साल के रसेल 2019 से वेस्टइंडीज के लिए सिर्फ टी-20 ही खेलते आ रहे हैं. अभी तक उन्होंने 84 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेले हैं. उनका यह संन्यास फरवरी 2026 में भारत और श्रीलंका में होने वाले अगले टी-20 विश्व कप से सात महीने पहले हो रहा है. रसेल ने अपने करियर में एक टेस्ट और 56 वनडे मैच भी खेले हैं.

संन्यास का फैसला लेने के बाद क्या बोले आंद्रे रसेल:

शब्द बयां नहीं कर सकते कि वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए कितना मायने रखता है. यह मेरी जिंदगी की सबसे गर्व की उपलब्धियों में से एक है. बचपन में मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इस स्तर तक पहुंचूंगा, लेकिन जैसे-जैसे खेला और खेल से प्यार बढ़ा, यह महसूस हुआ कि मैं क्या हासिल कर सकता हूं. यही प्रेरणा मुझे बेहतर बनने के लिए मिली, क्योंकि मैं मरून जर्सी में अपनी छाप छोड़ना चाहता था और दूसरों के लिए प्रेरणा बनना चाहता था.

चयनकर्ता भी रह गए फैसले से हैरान
आंद्रे रसेल, निकोलस पूरन के बाद पिछले दो महीनों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने वाले वेस्टइंडीज के दूसरे बड़े खिलाड़ी हैं. माना जा रहा है कि चयनकर्ता रसेल के इस ऐलान के लिए तैयार नहीं थे. उन्हें बिलकुल अंदाजा नहीं था कि आंद्रे रसेल इस तरह के किसी फैसले के बारे में सोच रहे हैं.

कोच डैरेन सैमी ने कहा:

आंद्रे हमेशा एक पेशेवर और जुझारू खिलाड़ी रहे हैं. तब मैं उनका कप्तान था अब कोच हूं, उनका वेस्टइंडीज के लिए जीतने का जुनून कभी कम नहीं हुआ. मैं उन्हें उनके अगले अध्याय के लिए शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वह भविष्य की पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे.

गौतम गंभीर की कोचिंग स्टाइल की 5 कमियां, जिसने किया टीम इंडिया को खोखला, 13 में से आठ टेस्ट हारे

वेस्टइंडीज का टी-20 स्क्वॉड: शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, जेडियाह ब्लेड्स, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, शिमरोन हेटमेयर, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडकैश मोती, रोवमैन पॉवेल, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारीयो शेफर्ड.



Source link