मऊगंज जिले के लौर थाना क्षेत्र में देवतालाब पेट्रोल पंप के पास गुरुवार को एक सड़क हादसा हुआ। रतनगवा खास के रहने वाले महेंद्र वर्मा अपनी बाइक से देवतालाब स्थित अपनी बेकरी की दुकान जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर उनकी बाइक पर पलट
.
हादसे में गंभीर रूप से घायल महेंद्र वर्मा को परिजन संजय गांधी अस्पताल रीवा ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन लौर थाने पहुंचे। उन्होंने हादसे की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।