मंडला जिले में 1 जून से 17 जुलाई तक 36.71 इंच बारिश दर्ज की गई है। यह वार्षिक औसत बारिश 52.21 इंच का 70 प्रतिशत है।
.
24 घंटे में मंडला में 0.72 इंच बारिश हुई। डिंडौरी जिले में हुई तेज बारिश से नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़कर गुरुवार सुबह 7 बजे 436.08 मीटर पहुंच गया। एक दिन पहले यह स्तर 435.85 मीटर था। दोपहर बाद से जलस्तर में गिरावट शुरू हुई।
तहसीलवार बारिश के आंकड़ों के अनुसार, मंडला तहसील में सबसे अधिक 41.69 इंच बारिश हुई। निवास में 39.64 इंच, नैनपुर में 38.22 इंच, नारायणगंज में 37.15 इंच, बिछिया में 33.05 इंच और घुघरी में 31.10 इंच वर्षा दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बारिश का प्रभावी सिस्टम बना हुआ है। इस कारण मंडला के कुछ क्षेत्रों में बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है।