महादेव मंदिर के झरने का बहाव तेज: प्रतिबंध के बावजूद रील बना रहे लोग; भानपुरा में 8 इंच बारिश, 3 गांवों का संपर्क टूटा – Mandsaur News

महादेव मंदिर के झरने का बहाव तेज:  प्रतिबंध के बावजूद रील बना रहे लोग; भानपुरा में 8 इंच बारिश, 3 गांवों का संपर्क टूटा – Mandsaur News


झरने पर लोग खुद की जान जोखिम में डाल रहे हैं।

मंदसौर जिले के भानपुरा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। सड़कों पर जलभराव की स्थिति है, वहीं कई घरों में पानी घुसने से अनाज और घरेलू सामान को नुकसान पहुंचा है।

.

हालांकि जिला मुख्यालय पर पिछले एक सप्ताह से तेज बारिश नहीं हुई है, लेकिन भानपुरा क्षेत्र में बारिश का दौर जारी है, जिससे लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है।

इधर, भानपुरा के प्रसिद्ध बड़े महादेव मंदिर स्थित झरने का बहाव भी काफी तेज हो गया है। इसके बावजूद लोग खतरे को नजरअंदाज कर झरने के पास जाकर फोटो खिंचवाने और रील बनाने में जुटे हैं। जबकि प्रशासन ने क्षेत्र में किसी भी तरह की गतिविधि पर रोक लगा रखी है।

तीन गांवों का संपर्क टूटा, स्कूलों में अवकाश घोषित लगातार हो रही भारी बारिश के चलते भानपुरा तहसील के गोविंदा और भीमपुरा सहित तीन गांवों की सड़कों पर 2 से 3 फीट तक पानी भर जाने से उनका संपर्क मुख्य मार्गों से पूरी तरह टूट गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गरोठ एसडीएम राहुल चौहान मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू कराया। प्रभावित इलाकों को खाली कराया जा रहा है ताकि किसी तरह की जनहानि न हो।

प्रशासन ने एहतियातन गरोठ-भानपुरा क्षेत्र के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में एक दिन का अवकाश घोषित कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में भानपुरा क्षेत्र में 8 इंच से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड हुई है, और झमाझम बारिश का सिलसिला अब भी जारी है।

देखिए मंदसौर में जलभराव की तस्वीरें…



Source link