Last Updated:
Ratlam CM Convoy Vehicle Breakdown: रतलाम में सीएम काफिले की गाड़ियां बंद होने के मामले में जांच रिपोर्ट सामने आई. डीजल में पानी की मिलावट की पुष्टि, पेट्रोल पंप सील, FIR दर्ज.
डीजल में पानी की मिलावट की पुष्टि
हाइलाइट्स
- मुख्यमंत्री के काफिले की 19 गाड़ियां अचानक बंद हो गई थी.
- डीजल के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया था.
- डीजल में गंभीर स्तर तक पानी मिला हुआ था.
घटना उस समय की है जब मुख्यमंत्री का काफिला रतलाम से गुज़र रहा था और अचानक से लगातार 19 गाड़ियां एक के बाद एक बंद हो गईं. इससे न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित हुई, बल्कि प्रशासन में भी हड़कंप मच गया.
डीजल के सैंपल को जांच के लिए बीपीसीएल की मंगलिया स्थित लैब में भेजा गया था. अब वहां से आई रिपोर्ट में साफ तौर पर बताया गया है कि डीजल में गंभीर स्तर तक पानी मिला हुआ था, जिससे इंजन फेल हो गए और गाड़ियां बंद हो गईं.
इस घटना के बाद पूरे प्रशासन की साख पर सवाल खड़े हो गए.
पंप संचालक पर एफआईआर दर्ज की गई
कलेक्टर राजेश बाथम का बयान