Last Updated:
टेस्ला ने 15 जुलाई, 2025 को मॉडल Y इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च कर भारतीय बाजार में कदम रखा. कीमत 59.89 लाख रुपये से शुरू है. मॉडल Y मुंबई के BKC में उपलब्ध है. डिलीवरी Q3 2025 में शुरू होगी.
हाइलाइट्स
- टेस्ला मॉडल Y भारत में लॉन्च, कीमत 59.89 लाख रुपये.
- मुंबई के BKC कॉम्प्लेक्स में टेस्ला का पहला शोरूम खुला.
- टेस्ला के मॉडल Y की डिलीवरी Q3 2025 में शुरू होगी.
कौन सी होगी अगली कार?
भारत में टेस्ला की अगली कार टेस्ला मॉडल 3 हो सकती है, अमेरिका में, मॉडल Y की कीमत 37,490 USD से शुरू होती है और 41,490 USD तक जाती है और यही मॉडल भारतीय सड़कों पर आया है. अब, मॉडल 3 की कीमत मॉडल Y से कम है, मॉडल 3 रेंज रियर-व्हील-ड्राइव मॉडल के लिए 34,900 USD से शुरू होती है और टॉप-एंड परफॉर्मेंस AWD मॉडल की कीमत 47,490 USD है और बीच में लॉन्ग रेंज RWD की कीमत 39,990 USD है, मॉडल 3 अगला प्रोडक्ट है जिसे यहां पेश किया जाएगा.
टेस्ला मॉडल 3 तीन वेरिएंट्स पेश करता है: रियर-व्हील ड्राइव (RWD) वेरिएंट जो 520km (WLTP) की रेंज देता है, 201kmph की टॉप स्पीड और 0 से 100 km/h की स्पीड 6.1 सेकंड में हासिल करता है. लॉन्ग रेंज ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) वेरिएंट रेंज को 629km (WLTP) तक बढ़ाता है, 201kmph की टॉप स्पीड बनाए रखता है और 0–100 km/h की स्पीड 4.4 सेकंड में हासिल करता है.
कंप्लीटली बिल्ट यूनिट्स
टेस्ला की भारत CBUs यानी कंप्लीटली बिल्ट यूनिट्स को इंपोर्ट करती है, हालांकि कॉस्ट कटिंग के लिए लोकल मैन्युफैक्चरिंग जरूरी है और टेस्ला वर्तमान में ऐसा करने में इंट्रेस्टेड नहीं है. कंपनी अपने सुपरचार्जर नेटवर्क की नींव भी रख रही है, जिनकी शुरुआत मुंबई और दिल्ली में पहले होगी.