रीवा और मऊगंज में कल स्कूलों की छुट्टी: लगातार बारिश के बाद शिक्षा विभाग ने देर रात आदेश जारी किया – Rewa News

रीवा और मऊगंज में कल स्कूलों की छुट्टी:  लगातार बारिश के बाद शिक्षा विभाग ने देर रात आदेश जारी किया – Rewa News



रीवा जिले में बुधवार रात से बारिश का सिलसिला जारी है। कभी तेज तो कभी रुक-रुक कर हो रही बूंदाबांदी ने हालात को फिर से बिगाड़ दिया है। गुरुवार सुबह तक 2.2 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है। बीहर और बिछिया नदी एक बार फिर उफान पर हैं।

.

इसे देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से कल (18 जुलाई) रीवा और मऊगंज जिले के सभी स्कूल बंद रहेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी ने देर रात आदेश जारी कर दिए हैं।

बता दें कि बारिश के कारण नदी किनारे बसे बांसघाट, निपनिया, रानी तालाब और झिरिया मोहल्लों में जलभराव की स्थिति बन गई है। निराला नगर में कुछ घरों में पानी घुस गया है, जिससे निवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चार दिन पहले हुई भारी बारिश के दौरान गुढ़ विधायक नागेंद्र सिंह का आवास भी जलमग्न हो गया था, वहीं रीवा एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल तक ढह गई थी।

नगर निगम और राहत दल अलर्ट पर लगातार हो रही बारिश को देखते हुए नगर निगम की टीम, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें फिर से एक्टिव हो गई हैं। नगर निगम आयुक्त सौरभ सोनवणे ने बताया कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है। टोल फ्री नंबर जारी कर दिए गए हैं और जरूरत पड़ने पर नदी किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जाएगा। खाने-पीने और राहत सामग्री की व्यवस्था की जा रही है।



Source link