Last Updated:
23 जुलाई शुभमन गिल की टीम के लिए सीरीज़ 2-2 से बराबर करने का सुनहरा मौका होगा, बशर्ते वे भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को बाहर न रखें खास तौर पर बुमराह और सिराज को हर हाल में खिलाया जाए.इसीलिए पूरी टीम इंडिया …और पढ़ें
वर्कलोड की बात मैनचेस्टर तक ठंडे बस्ते में, सिर्फ चौथा टेस्ट जीतने की बात होगी
23 जुलाई शुभमन गिल की टीम के लिए सीरीज़ 2-2 से बराबर करने का सुनहरा मौका होगा, बशर्ते वे भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को बाहर न रखें खास तौर पर बुमराह और सिराज को हर हाल में खिलाया जाए.इसीलिए पूरी टीम इंडिया मैनचेस्टर रवाना होने से पहले शिद्दत के साथ अभ्यास करती नजर आई.
बेखनम के प्रैक्टिस सेशन से एक बात तो साफ हो गई कि सिराज और बुमराह का वर्क लोड फिलहाल टीम मैनेजमेंट की प्राथमिकता नहीं है. भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों के कार्यभार प्रबंधन को लेकर चर्चाएँ हुई हैं क्योंकि मोहम्मद सिराज लगातार तीन टेस्ट खेल चुके हैं, और सीरीज़ शुरू होने से पहले ही यह स्पष्ट था कि जसप्रीत बुमराह केवल तीन ही खेलेंगे. लेकिन क्या यह सही समय है कि इन दोनों को, या इनमें से किसी एक को, आराम दिया जाए? शायद नहीं। अगर यह टेस्ट हार जाता है, तो सीरीज़ भी हार जाएगी, और भारत 2018 के बाद से इंग्लैंड से अपनी पहली टेस्ट सीरीज़ नहीं हारना चाहेगा. सिराज और बुमराह ने वास्तव में कितनी गेंदबाज़ी की है? तीन टेस्ट मैचों में,सिराज ने 109 ओवर फेंके हैं और 13 विकेट लिए हैं, जबकि बुमराह ने दो मैचों में 86.4 ओवर फेंके हैं और 12 विकेट लिए हैं. अगर हम इसे और विस्तार से देखें, तो लीड्स में पहले मैच में बुमराह ने 44.4 ओवर फेंके थे, जबकि सिराज ने 41 ओवर फेंके थे.
ऐजबेस्टन में खेले गए दूसरे मैच में बुमराह को आराम दिया गया था, जबकि सिराज ने 31.3 ओवर फेंके. लॉर्ड्स टेस्ट में बुमराह और सिराज ने 43 और 36 ओवर फेंके. यह संख्या भले ही बहुत ज़्यादा लगे, लेकिन 2019 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की शुरुआत से ही वे दुनिया के अन्य शीर्ष गेंदबाजों की तरह यही कर रहे हैं. दरअसल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और जोश हेज़लवुड की ऑस्ट्रेलियाई पेस तिकड़ी शायद दुनिया के किसी भी अन्य पेसर से ज़्यादा मेहनत कर रही होगी. बुमराह ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के सभी 37 मैचों में 1122 ओवर फेंके हैं इसलिए उनका औसत एक मैच में 30.3 ओवर का है. सिराज ने 39 मैचों में 993 ओवर फेंके हैं और उनका औसत 25.4 ओवर है. कमिंस ने 51 मैचों में 1631 ओवर फेंके हैं और उनका औसत 31.9 का है. स्टार्क ने 49 मैचों में 1427 ओवर फेंके हैं और उनका औसत 29.1 का है, जो सिराज से ज़्यादा है. और अंत में, हेज़लवुड ने 32 मैचों में 974 ओवर फेंके हैं और उनका औसत 30.4 का है.
इस बात पर कोई सवाल नहीं उठा सकता कि बुमराह अपने गेंदबाजी एक्शन के कारण चोटिल होने की संभावना रखते हैं, लेकिन कम से कम सिराज के लिए, अगर भारत को सीरीज़ में बने रहना है तो उन्हें सभी मैच खिलाने चाहिए. इसके अलावा, गेंदबाजों को 9-10 दिन का आराम मिल रहा है, जो उनकी फिटनेस वापस पाने के लिए पर्याप्त होना चाहिए.