विदिशा में बिजली कंपनी ने गुरुवार को एसएटीआई फीडर पर मरम्मत काम की घोषणा की है। सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
.
हरिपुरा मोहल्ले में चार पोल पर नया 11 केवीए एबी स्विच लगाया जाएगा। साथ ही फीडर लाइन के बीच आ रहे पेड़ों की छंटाई की जाएगी। इस दौरान हरिपुरा, झूलेलाल कॉलोनी, साकेत नगर, आज्ञाराम कॉलोनी, रॉयल सिटी कॉलोनी और गांधी नगर कॉलोनी में बिजली नहीं रहेगी।
कंपनी के अनुसार ये कार्य भविष्य में तकनीकी खराबियों को रोकने के लिए किया जा रहा है। इससे गुणवत्तापूर्ण और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी। कंपनी ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर बिजली कटौती की अवधि कम या ज्यादा हो सकती है। उपभोक्ताओं से वैकल्पिक व्यवस्था रखने और असुविधा के लिए धैर्य बनाए रखने का अनुरोध किया गया है।