चौबे तिराहा से बस स्टैंड तक खस्ताहाल, बरसात में बढ़ा दुर्घटना का खतरा।
सागर-कानपुर नेशनल हाईवे की स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है। नगर पालिका क्षेत्र में चौबे तिराहा से बस स्टैंड तक की सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। बरसात के मौसम में इन गड्ढों में पानी भर जाने से गाड़ी चालकों को दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा
.
चौबे कॉलोनी के शंकरगढ़ पुरवा में स्थिति और भी चिंताजनक है। सड़कों की लाइट खराब होने से रात में लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। इस समस्या के समाधान के लिए नगर पालिका की सीएमओ माधवी शर्मा से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन वे उपलब्ध नहीं हुईं।
ढाई साल पहले लाखों रुपए में हुआ था निर्माण नौगांव से उत्तर प्रदेश सीमा तक जाने वाली 6 किलोमीटर लंबी सड़क की स्थिति भी खराब है। यह सड़क वार्ड क्रमांक 1 से नैगुवां होते हुए यूपी के बिजोरी गांव तक जाती है। यह बेलाताल, कुलपहाड़, राठ और महोबा जैसे प्रमुख कस्बों को जोड़ती है। लोक निर्माण विभाग ने ढाई साल पहले लाखों रुपए खर्च कर इसका निर्माण कराया था।
10 सालों में कई बार बनी-बिगड़ी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले दस सालों में यह सड़क कई बार बनी और टूटी। परम कॉलोनी से नैगुवां के बीच सड़क पर बने गड्ढों में बरसात का पानी भरा रहता है। इससे दोपहिया वाहन चालकों को खतरे का सामना करना पड़ता है।
‘सड़क की दो बार मरम्मत हो चुकी’ नौगांव लोक निर्माण विभाग के एसडीओ शुभम मिश्रा के अनुसार सड़क की दो बार मरम्मत हो चुकी है। वर्तमान में ये मेंटेनेंस पीरियड में है और जल्द ही दोबारा मरम्मत शुरू की जाएगी।

सड़कों की लाइट खराब होने से रात में लोगों का आना-जाना मुश्किल।