प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत इंदौर के कनाडिया क्षेत्र स्थित गुलमर्ग परिसर के पीछे 11 एकड़ पहाड़ी क्षेत्र पर विशाल हरित प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा। गुरुवार को मंत्री तुलसी सिलावट ने अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थल का
.
इस पहाड़ी क्षेत्र पर लाखों की संख्या में नीम, पीपल, बरगद, अशोक, आम, महुआ, रेन ट्री, जामुन, उंबर सहित अन्य औषधीय एवं छायादार प्रजातियों के पौधे रौंपे जाएंगे। यह ऑक्सीजन गार्डन केवल नागरिकों को शुद्ध हवा उपलब्ध कराएगा बल्कि यह क्षेत्र पक्षियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेगा। विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों के आने से यह जगह एक प्राकृतिक ‘पक्षी विहार’ और पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित होगा।
पौधों की सिंचाई के लिए गुलमर्ग परिसर के ट्रीटमेंट प्लांट से पाइप लाइन बिछाकर जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश भी मंत्री सिलावट द्वारा दिए गए हैं। इस अभियान को जन आंदोलन का स्वरूप देते हुए इसमें समाज के सभी वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। इसमें पद्मश्री एवं पद्मभूषण सम्मानित नागरिक, व्यापारी संगठन, समाजसेवी, धर्मगुरु, किसान संगठन, जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्धजनों की सक्रिय भागीदारी रहेगी। इस अवसर पर मंत्री ने यहां गौशाला का निरीक्षण भी किया। उन्होंने व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए निर्देशित किया।