4 घंटे में 27 विकेट… जब लॉर्ड्स में नागिन सी लहराई गेंद, दो पारियों में 115 रन ही बना सका इंग्लैंड

4 घंटे में 27 विकेट… जब लॉर्ड्स में नागिन सी लहराई गेंद, दो पारियों में 115 रन ही बना सका इंग्लैंड


Last Updated:

Shortest test matches: लॉर्ड्स में एक टेस्ट मैच ऐसा भी खेला गया है जिसमें 27 विकेट 4 घंटे के खेल में ही गिर गए थे. मैच का नतीजा दो दिन में आ गया था, जिसमें इंग्लैंड की 61 रन से हार हुई थी.

1888 में खेले गए लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड दोनों पारियों को मिलाकर कुल 115 रन ही बना सका था. (Photo credit: Grok)

नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज बेहद रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रही है. सीरीज में अब तक तीन मैच खेले गए हैं. तीनों ही मैचों का नतीजा मैच के आखिरी दिन आखिरी सेशन में निकला. इन मैचों में कई सेशन ऐसे आए जब एक भी विकेट नहीं गिरा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि लॉर्ड्स में ऐसा भी टेस्ट मैच हुआ है जब चार घंटे में 27 विकेट गिर गए थे. आज इसी मैच की बात.

साल 1888. तारीख 16 और 17 जुलाई. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स में खेले गए इस मैच के पहले दिन 13 विकेट गिरे. ऑस्ट्रेलिया की पारी 116 रन पर सिमटी और दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 18 रन बनाए. सबने कहा कि यह पिच तो बल्लेबाजों की कब्रगाह है. लेकिन असली खेल तो दूसरे दिन हुआ.

इस तरह इंग्लैंड को जीत के लिए 124 रन का लक्ष्य मिला. हाल ही में जब भारत लॉर्ड्स टेस्ट में 193 रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर सका तो हर किसी ने बैटर्स की खूब आलोचना की. भारतीय बैटर्स को खरीखोटी सुनाने वाले ऐसे फैंस यह जानकर हैरान हो सकते हैं कि 1888 मे इंग्लैंड की टीम इसी मैदान पर 124 रन का पीछा करते हुए 62 रन पर सिमट गई थी. यानी वह अपने टारगेट का आधा रास्ता ही तय कर पाई थी.

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का यह मुकाबला उन चुनिंदा टेस्ट मैचों में शामिल है, जिसका रिजल्ट दो दिन में आ गया था. इससे पहले सिर्फ एक टेस्ट ऐसा हुआ था जो दो दिन में खत्म हो गया था. दो दिन में खत्म होने वाला आखिरी टेस्ट मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2024 में खेला गया था. यह मुकाबला भारत ने जीता था.

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

homecricket

4 घंटे में 27 विकेट… जब लॉर्ड्स की दो पारियों में 115 रन ही बना सका इंग्लैंड



Source link