CM Mohan Yadav Spain Visit: फिल्म को-प्रोडक्शन को लेकर हुआ MoU

CM Mohan Yadav Spain Visit: फिल्म को-प्रोडक्शन को लेकर हुआ MoU


Last Updated:

CM Mohan Yadav Spain Visit: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्पेन में निवेशकों से चर्चा की और प्रदेश में इन्वेस्ट करने के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने कहा कि एक बार मध्य प्रदेश जरूर आएं, आप मध्य प्रदेश को भूल नहीं …और पढ़ें

सीएम मोहन यादव का स्पेन दौरा.

हाइलाइट्स

  • मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का स्पेन दौरा
  • स्पेन में सीएम मोहन यादव ने निवेशकों से की चर्चा
  • मध्य प्रदेश और स्पेन के बीच फिल्म को प्रोडक्शन को लेकर हुआ एमओयू
भोपाल. मध्य प्रदेश में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्पेन के दौरे पर हैं. बुधवार को उन्होंने राजधानी मैड्रिड में इन्वेस्ट इन एमपी बिजनेस फोरम मीट को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत और स्पेन ने अपने नैतिक मूल्यों के आधार पर अपनी पूरी संस्कृति को आगे बढ़ाया है. अब विकास के मामले में भी दोनों देश मिलकर आगे बढ़ेंगे. मैड्रिड में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निवेशकों के साथ वन-टू-वन चर्चा की और प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर भी चर्चा की है. इस दौरान स्पेन के प्रमुख निवेशकों ने मध्य प्रदेश में निवेश का भरोसा जताया है.

नेचर बायो फूड्स प्रदेश में 200 करोड़ का निवेश करेगा. जैविक खाद्य इकाई की स्थापना की जाएगी. ग्रीन हाइड्रोजन और 2G बायोफ्यूल्स पर निवेश की संभावनाएं है. ग्रुपो ग्रैनसोलर सौर ऊर्जा परियोजनाओं पर एमपी में निवेश करेगा. इतना ही नहीं स्पेन की एयरो जॉयरोकॉप्टर कंपनी ने “डायमंड फ्लाई” श्रंखला को एमपी में स्थापित करने में दिलचस्पी दिलाई है.

मध्य प्रदेश में में वैश्विक एवीजीसी स्किलिंग हब की स्थापना को लेकर सेंटर फॉर एंटरटेनमेंट आर्ट्स के साथ बैठक हुई. मुख्यमंत्री ने निवेशकों को आमंत्रित करते हुए कहा कि एक बार मध्य प्रदेश जरूर आएं, मध्य प्रदेश निवेश का बेहतर माहौल है. पॉपुलस कंपनी के साथ विश्वस्तरीय खेल अधोसंरचनाओं के विकास पर चर्चा हुई है. अब एमपी को नया स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर विजन मिल सकेगा.

मध्य प्रदेश और स्पेन के बीच हुआ MoU

मध्य प्रदेश और स्पेन के बीच फिल्म को-प्रोडक्शन को बढ़ावा देने के एमओयू हुआ है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मैड्रिड में स्पेन फिल्म आयोग के अध्यक्ष जुआन-मैनुअल गइमेरेन्स के साथ अहम बैठक हुई. उन्होंने स्पेनिश फिल्म निर्माताओं को मध्य प्रदेश में शूटिंग के लिए आमंत्रित किया है. राज्य की फिल्म-फ्रेंडली नीति और लोकेशनों को वैश्विक मंच पर लाने की कोशिश की जा रही है. संयुक्त फिल्म समारोह, वर्कशॉप्स और सांस्कृतिक आयोजनों की संभावनाओं पर भी चर्चा की गई. इससे वीएफएक्स, स्क्रिप्ट लेखन और पोस्ट-प्रोडक्शन को भी बढ़ावा मिलेगा. स्पेन में “मध्य प्रदेश फिल्म शोकेस” आयोजित करने की योजना पर भी चर्चा हुई. स्पेनिश फिल्म संस्थानों के साथ एक्सचेंज प्रोग्राम और शॉर्ट टर्म कोर्स की शुरुआत भी की जा सकती है.

Preeti George

Preeti George is lead content writer at hindi.news18.com having experience of more than 5 years in digital media. After completing her masters from Kushabhau Thakre Journalism university, she worked in various …और पढ़ें

Preeti George is lead content writer at hindi.news18.com having experience of more than 5 years in digital media. After completing her masters from Kushabhau Thakre Journalism university, she worked in various … और पढ़ें

homemadhya-pradesh

CM Mohan Yadav Spain Visit: फिल्म को-प्रोडक्शन को लेकर हुआ MoU



Source link