JEE Advanced 2025 स्कोरकार्ड jeeadv.ac.in पर जारी, आसानी से ऐसे करें डाउनलोड

JEE Advanced 2025 स्कोरकार्ड jeeadv.ac.in पर जारी, आसानी से ऐसे करें डाउनलोड


Last Updated:

JEE Advanced 2025 Scorecard: जेईई एडवांस्ड का स्कोरकार्ड जारी हो गया है. इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए उम्मीदवार सीधे इस लिंक jeeadv.ac.in के जरिए अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

JEE Advanced 2025 स्कोरकार्ड जारी हो गया है.

JEE Advanced 2025 Scorecard: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर ने आज यानी 17 जुलाई 2025 को JEE एडवांस्ड 2025 के स्कोरकार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं. उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स का उपयोग कर स्कोरकार्ड ऑनलाइन देख और डाउनलोड कर सकते हैं.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://cportal.jeeadv.ac.in/ के माध्यम से भी जेईई एडवांस्ड 2025 का स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के जरिए भी अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं.

रैंक 1 पर रजित गुप्ता, देवदत्त माझी बनीं टॉप महिला कैंडिडेट्स 

इस वर्ष IIT दिल्ली ज़ोन से रजित गुप्ता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 360 में से 332 अंक प्राप्त किए और अखिल भारतीय रैंक (AIR) 1 हासिल की. वहीं, देवदत्त माझी को वर्ष 2025 की टॉपर महिला उम्मीदवार घोषित किया गया है.

जेईई एडवांस्ड स्कोरकार्ड में क्या-क्या शामिल है?

प्रकाशित स्कोरकार्ड में निम्न जानकारियां दी गई हैं:
विषयवार प्राप्तांक
कुल अंक (360 में से)
योग्यता स्थिति
श्रेणी के अनुसार विस्तृत विवरण

JEE Advanced 2025 स्कोरकार्ड ऐसे करें डाउनलोड

JEE Advanced की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
अपना रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और पंजीकृत मोबाइल नंबर डालकर लॉग इन करें.
स्क्रीन पर दिखाई दे रहे स्कोरकार्ड को PDF में डाउनलोड कर सुरक्षित रखें.

JoSAA काउंसलिंग राउंड 6 अपडेट

JoSAA की ओर से राउंड 6 की सीट अलॉटमेंट लिस्ट बुधवार को जारी की गई. जिन उम्मीदवारों को इस राउंड में पहली बार सीट मिली है, उन्हें 20 जुलाई 2025 (रविवार) शाम 5 बजे तक आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर सत्यापित कराने होंगे और संबंधित शुल्क का भुगतान भी करना होगा.

ये भी पढ़ें…

Munna Kumar

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin…और पढ़ें

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin… और पढ़ें

homecareer

JEE Advanced 2025 स्कोरकार्ड jeeadv.ac.in पर जारी, आसानी से ऐसे करें डाउनलोड



Source link