Last Updated:
Lake Princess Cruise Bhopal: भोपाल के बड़ा तालाब में फिर लौटेगा क्रूज का जादू, मिलेगा तैरता रेस्टोरेंट और डल झील जैसी शिकारा राइड. जानिए पूरी योजना और खासियतें.
हाइलाइट्स
- लेक प्रिंसेस क्रूज अब नए अवतार में वापसी कर रहा है.
- तालाब पर तैरता हुआ रेस्टोरेंट लोगों के लिए खुलने वाला है.
- ये बोटें बड़ा तालाब की लहरों पर शाही अंदाज़ में सैर कराएंगी.
भोपाल. राजधानी के बड़ा तालाब में एक बार फिर से रौनक लौटने वाली है. दो साल से बंद पड़ा लेक प्रिंसेस क्रूज अब नए अवतार में वापसी कर रहा है और इस बार कुछ ऐसा खास होने जा रहा है, जो भोपाल के टूरिज्म को एक नई पहचान देगा.
क्रूज पर क्या होगा खास?
खाना कहां से आएगा? खाना सीधे विंड्स एंड वेव्स रेस्टोरेंट से आएगा, जबकि ऑनबोर्ड सिर्फ पेंट्री रहेगी खाना गर्म करके परोसा जाएगा.
बायो टॉयलेट: पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए बायो टॉयलेट्स बनाए जा रहे हैं.
यह क्रूज झील में स्थिर रहेगा ताकि पानी की गुणवत्ता प्रभावित न हो.
लेक प्रिंसेस से पहले भोपाल के टूरिस्ट्स को मिलेगा डल झील जैसा शिकारा एक्सपीरियंस. बोट क्लब पर 10 खूबसूरत शिकारे पहुंच चुके हैं, और जल्द ही 10 और जुड़ने वाले हैं. ये बोटें बड़ा तालाब की लहरों पर शाही अंदाज़ में सैर कराएंगी.
एनजीटी के आदेश के बाद डीजल बोट और क्रूज बंद होने से बोट क्लब पर पर्यटकों की संख्या 70% तक घट गई थी. हालांकि अब जब इलेक्ट्रिक क्रूज और तैरते रेस्टोरेंट के साथ शिकारा बोट्स आ रही हैं, तो पर्यटन में फिर से उछाल की उम्मीद है.