Lake Princess Cruise: भोपाल की झील में लौटेगा जल महल! चलती नाव पर रेस्टोरेंट और क्रूज, जानिए क्या होगा नया

Lake Princess Cruise: भोपाल की झील में लौटेगा जल महल! चलती नाव पर रेस्टोरेंट और क्रूज, जानिए क्या होगा नया


Last Updated:

Lake Princess Cruise Bhopal: भोपाल के बड़ा तालाब में फिर लौटेगा क्रूज का जादू, मिलेगा तैरता रेस्टोरेंट और डल झील जैसी शिकारा राइड. जानिए पूरी योजना और खासियतें.

हाइलाइट्स

  • लेक प्रिंसेस क्रूज अब नए अवतार में वापसी कर रहा है.
  • तालाब पर तैरता हुआ रेस्टोरेंट लोगों के लिए खुलने वाला है.
  • ये बोटें बड़ा तालाब की लहरों पर शाही अंदाज़ में सैर कराएंगी.

भोपाल. राजधानी के बड़ा तालाब में एक बार फिर से रौनक लौटने वाली है. दो साल से बंद पड़ा लेक प्रिंसेस क्रूज अब नए अवतार में वापसी कर रहा है और इस बार कुछ ऐसा खास होने जा रहा है, जो भोपाल के टूरिज्म को एक नई पहचान देगा.

बारिश का मौसम खत्म होते ही, तालाब पर तैरता हुआ रेस्टोरेंट लोगों के लिए खुलने वाला है. मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम (MPSTDC) ने इस क्रूज को अब इलेक्ट्रॉनिक इंजन से चलाने की योजना बनाई है ताकि पर्यावरण को कोई नुकसानपहुंचे.

क्रूज पर क्या होगा खास?

तैरता हुआ रेस्टोरेंट: यह क्रूज अब एक फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के रूप में तैयार हो रहा है, जिसमें एक बार में लगभग 100 मेहमानों के बैठने की व्यवस्था होगी.

खाना कहां से आएगा? खाना सीधे विंड्स एंड वेव्स रेस्टोरेंट से आएगा, जबकि ऑनबोर्ड सिर्फ पेंट्री रहेगी खाना गर्म करके परोसा जाएगा.

साफ-सफाई का पूरा ध्यान: क्रूज पर कचरे को झील में नहीं फेंका जाएगा, बल्कि नगर निगम को सौंपा जाएगा.

बायो टॉयलेट: पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए बायो टॉयलेट्स बनाए जा रहे हैं.

ऑनलाइन/ऑफलाइन बुकिंग: टेबल बुकिंग दोनों माध्यमों से संभव होगी.

यह क्रूज झील में स्थिर रहेगा ताकि पानी की गुणवत्ता प्रभावित न हो.

शिकारा राइड का नया अनुभव

लेक प्रिंसेस से पहले भोपाल के टूरिस्ट्स को मिलेगा डल झील जैसा शिकारा एक्सपीरियंस. बोट क्लब पर 10 खूबसूरत शिकारे पहुंच चुके हैं, और जल्द ही 10 और जुड़ने वाले हैं. ये बोटें बड़ा तालाब की लहरों पर शाही अंदाज़ में सैर कराएंगी.

पर्यटकों में आई थी गिरावट, अब वापसी की उम्मीद

एनजीटी के आदेश के बाद डीजल बोट और क्रूज बंद होने से बोट क्लब पर पर्यटकों की संख्या 70% तक घट गई थी. हालांकि अब जब इलेक्ट्रिक क्रूज और तैरते रेस्टोरेंट के साथ शिकारा बोट्स आ रही हैं, तो पर्यटन में फिर से उछाल की उम्मीद है.

homemadhya-pradesh

भोपाल की झील में लौटेगा जल महल! चलती नाव पर रेस्टोरेंट और क्रूज, जानें खासियत



Source link