अशोकनगर में लगातार हो रही बारिश के कारण जिला कलेक्टर आदित्य सिंह ने 19 जुलाई को स्कूली छात्रों के लिए छुट्टी की घोषणा की है। यह छुट्टी नर्सरी से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए रहेगी।
.
छुट्टी का आदेश सभी शासकीय, अशासकीय, नवोदय, केन्द्रीय, सीबीएसई और आईसीएससई बोर्ड के स्कूलों के साथ मदरसों में भी लागू होगा। स्कूल के प्रिंसिपल, शिक्षक और अन्य कर्मचारियों को कार्यालय आना होगा। वे अपने नियमित शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्य करेंगे।
पूर्व निर्धारित परीक्षाएं अपने तय समय पर आयोजित की जाएंगी। जिला प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को स्कूल न भेजें। साथ ही मौसम की स्थिति पर नजर रखें।