आगरा के बदमाशों ने गुना में बुजुर्ग से लूट की: सोने की अंगूठी और 5 हजार रुपए छीने, गादेर से गिरफ्तार हुए चारों आरोपी – Guna News

आगरा के बदमाशों ने गुना में बुजुर्ग से लूट की:  सोने की अंगूठी और 5 हजार रुपए छीने, गादेर से गिरफ्तार हुए चारों आरोपी – Guna News



गुना में बुजुर्ग से लूटपाट करने वाले चार शातिर बदमाशों को कोतवाली पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी आगरा (उत्तरप्रदेश) के रहने वाले हैं, जिन्होंने बुजुर्ग से सोने की अंगूठी और 5 हजार रुपए नकद लूट लिए थे। पुलिस ने गादेर घाटी से आरोपियों को दबोचा और उनसे लू

.

पुलिस के अनुसार, बीना (जिला सागर) के रहने वाले राजेश राय फिलहाल गुना के तलैया मोहल्ला रहते हैं। वे शुक्रवार सुबह जयस्तंभ चौराहा से हनुमान चौराहे की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह पटेरिया भोजनालय के पास पहुंचे, दो बाइकों पर सवार चार युवकों ने उन्हें घेर लिया। उन्होंने जबरन उनकी उंगली से सोने की अंगूठी उतार ली और जेब में रखे 5 हजार रुपए छीनकर फरार हो गए।

CCTV और मुखबिर से मिला सुराग घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर CCTV फुटेज खंगाले। इसमें दो बाइक पर चार संदिग्ध नजर आए। शिकायतकर्ता ने फुटेज में बदमाशों की पहचान की। इसके बाद पुलिस ने मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया और फुटेज के आधार पर उनकी पहचान कर गादेर घाटी की ओर उनका पीछा किया।

गिरफ्तारी और पूछताछ गादेर घाटी में चार संदिग्ध बाइकों से जाते हुए दिखे। पुलिस को देखते ही वे भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर चारों को पकड़ लिया गया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम बताए:

  • मनोज कुमार जोगी (48)
  • रोहित गोस्वामी (23)
  • दीपक गोस्वामी (27)
  • राजेश जोगी (36) सभी आरोपी शाहगंज, आगरा (उत्तरप्रदेश) के रहने वाले हैं।

दो बाइक, एक सोने की अंगूठी, नकदी जब्त पुलिस ने आरोपियों से लूट में प्रयुक्त दो बाइक, एक सोने की अंगूठी और 4 हजार रुपये नकद जब्त किए हैं। आरोपियों ने एक हजार रुपये खाना-पीना और अन्य खर्चों में खर्च करना बताया। कुल बरामद सामान की कीमत लगभग 2.34 लाख रुपए आंकी गई है।

एसपी अंकित सोनी, एएसपी मानसिंह ठाकुर और सीएसपी प्रियंका मिश्रा के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सीपीएस चौहान और टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस आगे आरोपियों से जुड़े आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है।



Source link