आठवीं बार नंबर- 1! इंदौर में सफाईकर्मियों को मिला बड़ा तोहफा, अब मात्र 1000 रुपये में मिलेगा हेल्थ इंश्योरेंस

आठवीं बार नंबर- 1! इंदौर में सफाईकर्मियों को मिला बड़ा तोहफा, अब मात्र 1000 रुपये में मिलेगा हेल्थ इंश्योरेंस


इंदौर. इंदौर एक बार फिर देश का सबसे साफ शहर बनकर उभरा है, और वह भी लगातार आठवीं बार. इस उपलब्धि के बाद शुक्रवार को पूरे शहर में उत्सव का माहौल रहा. खासतौर पर राजवाड़ा पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्वच्छता की इस सफलता के असली नायकों – सफाईकर्मियों – को विशेष रूप से सम्मानित किया गया.

इस समारोह की शुरुआत कुछ देरी से हुई. कार्यक्रम अपने तय समय से लगभग तीन घंटे बाद शुरू हुआ. महापौर पुष्यमित्र भार्गव, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, एमआईसी सदस्य, विधायकगण और अन्य गणमान्य अतिथि खुले जीप में सवार होकर एयरपोर्ट से रवाना हुए. पूरे रास्ते में इनका भव्य स्वागत किया गया – कहीं फूल बरसाए गए, तो कहीं मालाओं से लाद दिया गया. स्वागत के इस सिलसिले ने एक रैली का रूप ले लिया जो धीरे-धीरे राजवाड़ा पहुंची, जहां पहले से सैकड़ों सफाई कर्मचारी और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

राजवाड़ा पहुंचने पर ढोल-नगाड़ों की गूंज और रंग-बिरंगी आतिशबाजी से माहौल पूरी तरह उत्सव में बदल गया. शहरवासियों की ओर से मिठाइयाँ बांटी गईं और स्वच्छता का यह गौरव पूरी जनता ने मिलकर साझा किया. मंच पर मुख्य कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सफाईकर्मियों की मेहनत को सराहा और उन्हें सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने एक महत्वपूर्ण घोषणा की – नगर निगम के सभी सफाईकर्मियों को मात्र 1000 रुपये के प्रीमियम पर हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा दी जाएगी, जिससे उनके और उनके परिवार की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी.

समारोह में निगमायुक्त शिवम वर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, विधायक रमेश मेंदोला, विधायक महेंद्र हार्डिया, पूर्व महापौर कृष्ण मुरारी मोघे और सांसद शंकर लालवानी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे. सभी ने इंदौर की स्वच्छता यात्रा को एक उदाहरण बताया और इसे नागरिकों, प्रशासन और सफाईकर्मियों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम कहा.

दिल्ली में पुरस्कार ग्रहण करने के बाद जैसे ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगमायुक्त शिवम वर्मा इंदौर लौटे, उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इसके बाद वे सीधे खजराना गणेश मंदिर पहुंचे, जहां निगमायुक्त वर्मा, अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा और रोहित सिसोनिया ने गणेश जी की पूजा-अर्चना की. मान्यता है कि खजराना गणेश मंदिर में मांगी गई कोई भी मन्नत अधूरी नहीं रहती – शायद यही कारण है कि हर बड़ी सफलता के बाद प्रशासनिक अधिकारी यहां आशीर्वाद लेने अवश्य पहुंचते हैं.

इस वर्ष का स्वच्छता सर्वेक्षण विशेष रूप से चुनौतीपूर्ण था. “स्वच्छता सुपर लीग” कैटेगरी के आने से प्रतिस्पर्धा और कड़ी हो गई थी. फिर भी, इंदौर ने न केवल अपना दबदबा बनाए रखा, बल्कि पूरे देश में स्वच्छता का सिरमौर बनकर उभरा. शहर के नागरिकों, सफाईकर्मियों और प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय ने यह संभव किया और एक बार फिर इंदौर को गौरव दिलाया.इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पूरा इंदौर गर्वित है और स्वच्छता के इस अभियान को और मजबूत करने के लिए पूरी तरह तैयार भी.



Source link