इलेक्ट्रिक अवतार में आ रही Honda की पॉपुलर बाइक, स्प्लेंडर की है सबसे बड़ी ‘दुश्मन’

इलेक्ट्रिक अवतार में आ रही Honda की पॉपुलर बाइक, स्प्लेंडर की है सबसे बड़ी ‘दुश्मन’


Last Updated:

Honda ने Activa e: और QC1 लॉन्च कर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में कदम रखा. अब कंपनी Shine पर आधारित एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर काम कर रही है. इसमें स्वैपेबल बैटरी नहीं होगी.

हाइलाइट्स

  • Honda Shine पर आधारित इलेक्ट्रिक बाइक पर काम कर रही है.
  • होंडा की इस इलेक्ट्रिक बाइक में स्वैपेबल बैटरी ऑप्शन नहीं होगा.
  • मार्केट में शाइन की टक्कर Hero Splendor से होगी टक्कर.
नई दिल्ली. Honda ने पिछले साल के अंत में Activa e: और QC1 लॉन्च करके इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में एंटर किया था. भारत और दुनिया भर में बैटरी से चलने वाले 2 व्हीलर्स की बढ़ती डिमांड को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने ये फैसला किया. हाल ही में ऑनलाइन पेटेंट लीक होने के बाद, यह साफ हो गया है कि कंपनी एक एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर काम कर रही है. यह अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक Shine पर आधारित होगी, जो भारत में सबसे अधिक बिकने वाली कम्यूटर मोटरसाइकिलों में से एक है. भारत में इसकी टक्कर हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) से होगी.

EICMA में पेश किया गया था कॉन्सेप्ट
पिछले साल मिलान में हुए EICMA में, Honda ने EV Fun कॉन्सेप्ट पेश किया था, जिसे इस साल के अंत में प्रोडक्शन मॉडल में डिवेलप किए जाने की उम्मीद है. हालांकि, यह मॉडल आगामी एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल से बहुत अलग होगा. पेटेंट एप्लीकेशन से पता चलता है कि बाइक उसी चेसिस पर बनाई गई है जो भारत में बेची जाने वाली Honda Shine में इस्तेमाल होती है. इसलिए, पेट्रोल से चलने वाली Shine के जैसे डिजाइन की उम्मीद की जा सकती है.

शाइन प्लेटफॉर्म पर आधारित
चूंकि यह मौजूदा प्लेटफॉर्म पर आधारित है, इससे इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के डिवेलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग कम हो जाएगी क्योंकि ज्यादातर एलिमेंट्स ICE इंजन मॉडल से लिए गए हैं. इस इलेक्ट्रिक मॉडल को डिवेलप करने के लिए, Honda के पेटेंट फाइलिंग में सिंपल डिजाइन का पता चलता है जिसमें एक कॉम्पैक्ट मोटर और सिंगल-स्पीड रिडक्शन गियर ट्रांसमिशन शामिल है.

नहीं मिलेगा स्वैपेबल बैटरी ऑप्शन
नए मॉडलों के अलावा, Honda भारत में अपनी बैटरी स्वैपिंग नेटवर्क को बढ़ाने पर भी काम कर रही है. Activa e: दो स्वैपेबल बैटरी के साथ पेश की जाती है. हालांकि, हमें उम्मीद नहीं है कि Honda अपकमिंग Shine इलेक्ट्रिक के साथ स्वैपेबल बैटरी पेश करेगी क्योंकि पेटेंट एक ट्रडिशनल फिक्स्ड बैटरी सेटअप की ओर इशारा करता है. इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के बारे में ज्यादा डिटेल्स फ्यूचर में सामने आने की उम्मीद है.

homeauto

इलेक्ट्रिक अवतार में आ रही Honda की पॉपुलर बाइक, स्प्लेंडर की है ‘दुश्मन’



Source link