इस बाइक में है Mahindra XUV700 से बड़ा इंजन, सड़क पर मुड़-मुड़ कर देखते हैं लोग

इस बाइक में है Mahindra XUV700 से बड़ा इंजन, सड़क पर मुड़-मुड़ कर देखते हैं लोग


Last Updated:

Triumph Rocket 3 एक मसल रोडस्टर मोटरसाइकिल है, जिसमें 2.45 लीटर का दुनिया का सबसे बड़ा इंजन है. यह बाइक महिंद्रा XUV700 के इंजन से भी बड़ी है और 27.12 लाख रुपये से शुरू होती है.

हाइलाइट्स

  • Triumph Rocket 3 में 2.45 लीटर का इंजन है.
  • Rocket 3 का इंजन Mahindra XUV700 से बड़ा है.
  • Rocket 3 की कीमत 27.12 लाख रुपये से शुरू होती है.
नई दिल्ली. महिंद्रा XUV700 सबसे बेहतरीन SUV में से एक है, जो ढेर सारे फीचर्स और आरामदायक राइड ऑफर करती है. XUV700 अपनी रिलायबल परफॉर्मेंस और सेफ्टी के लिए जानी जाती है. यह SUV ऑन-रोड और ऑफ-रोड दोनों में काफी सक्षम है, क्योंकि इसमें AWD भी मिलता है. XUV700 में दो बहुत ही पावरफुल इंजन ऑप्शन हैं, जो शानदार परफॉर्मेंस और मजेदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस इंश्योर करते हैं. हालांकि, हमने एक ऐसी बाइक ढूंढी है जिसका इंजन XUV700 के इंजन से भी बड़ा है! आइए इस बाइक के बारे में और जानें!

Triumph Rocket 3
Triumph Rocket 3 एक मसल रोडस्टर मोटरसाइकिल है, जिसका स्टांस बहुत ही इंप्रेसिव है और रोड पर इसकी प्रजेंस भी काफी दमदार है. Rocket 3 में दुनिया का सबसे बड़ा मोटरसाइकिल इंजन है, जो 2.45 लीटर का है. इस बाइक का इंजन महिंद्रा XUV700 के डीजल और पेट्रोल इंजन से भी बड़ा है. Triumph अपने 3-सिलेंडर इंजन के लिए जाना जाता है, जो एक अनोखा कॉन्फ़िगरेशन है. ज्यादातर सुपरबाइक्स या मिडल-वेट बाइक्स में 4-सिलेंडर इंजन कॉन्फ़िगरेशन होता है. हालांकि, Triumph अपनी पूरी लाइनअप में इनलाइन-3 इंजन का इस्तेमाल करता है.

छोटी कारों से ज्यादा टॉर्क
Rocket 3 एक बड़ी मोटरसाइकिल है, जिसमें ज्यादातर छोटी कारों से ज्यादा टॉर्क है, और यह Triumph की फ्लैगशिप मोटरसाइकिल है. यह बाइक साइज में बहुत बड़ी है. इसमें ऑल-LED लाइटिंग, बार-एंड मिरर्स, सिंगल-साइडेड स्विंगआर्म और बहुत कुछ मिलता है. स्लैश कट एग्जॉस्ट, आवाज और इंजन का बड़ा साइज इसे रोड पर बहुत ही प्रभावशाली बनाता है और यह एक हेड-टर्नर है. इसमें कलर TFT डिस्प्ले, ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS, हिल-होल्ड कंट्रोल, 4-राइडिंग मोड्स, शोवा USD फोर्क्स और शोवा रियर मोनोशॉक जैसे फीचर्स मिलते हैं.

2458cc 3-सिलेंडर इंजन
2458cc 3-सिलेंडर इंजन 165bhp और 221Nm का टॉर्क जेनेरेट करने में सक्षम है, साथ ही इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स है. इस बाइक का वजन 304 किलोग्राम है. यह बड़ी बाइक एक पावर क्रूजर है और इसे चलाना काफी मजेदार है. भले ही यह बाइक काफी भारी है, लेकिन यह अच्छी तरह से हैंडल करती है, और इसकी पावर कंसिस्टेंसी बनी रहती है. चूंकि, Rocket 3 Triumph की फ्लैगशिप बाइक है, इसकी कीमत भी काफी ज्यादा है, जो मुंबई में ऑन-रोड 27.12 लाख रुपये से 27.86 लाख रुपये तक है.

homeauto

इस बाइक में है XUV700 से बड़ा इंजन, सड़क पर मुड़-मुड़ कर देखते हैं लोग



Source link