Last Updated:
Concrete Block vs Red Brick: घर बनाने जा रहे हैं? जानिए ईंट और कंक्रीट ब्लॉक में कौन सी दीवार होती है ज्यादा मजबूत, टिकाऊ और कम खर्चीली. सिविल इंजीनियर से जानें घर बनाने का सही विकल्प.
हाइलाइट्स
- ईंट की दीवारें ज्यादा टिकाऊ, मौसम के अनुकूल और मेंटेनेंस-फ्री होती हैं
- कंक्रीट ब्लॉक से घर जल्दी और थोड़े कम खर्च में बनता है
- सालों तक टिकने वाला घर चाहते हैं तो ईंट सबसे बेहतर है.
अनुज गौतम | सागर: अगर आप अपने सपनों का घर बनाने की सोच रहे हैं, तो सबसे पहला सवाल आता है दीवार किससे बनवाएं? ईंट से या कंक्रीट ब्लॉक से? आजकल मॉडर्न आर्किटेक्चर में ईंट की जगह कंक्रीट ब्लॉक का चलन तेज़ी से बढ़ा है, लेकिन क्या यह सही विकल्प है? क्या यह ईंट से मजबूत और टिकाऊ होता है? यही जानने के लिए हमने बात की सागर के अनुभवी सिविल इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार सिंह से.
धर्मेंद्र सिंह बताते हैं कि “अगर आप रेजिडेंशियल मकान बना रहे हैं, तो ईंट की दीवारों का कोई मुकाबला नहीं. इसकी मजबूती, तापमान सहने की क्षमता और सौंदर्य तीनों ही शानदार होते हैं. ईंट की दीवारें गर्मी, सर्दी और बारिश तीनों मौसम को अच्छे से झेल लेती हैं. साथ ही इसमें जो जॉइंट्स होते हैं, वो वाष्प को सोख भी लेते हैं और ज़रूरत पड़ने पर बाहर निकाल भी देते हैं.”
धर्मेंद्र कहते हैं कि आजकल कंक्रीट ब्लॉक का चलन बढ़ा है, क्योंकि इनसे मकान जल्दी बनता है और निर्माण लागत थोड़ी कम होती है. लेकिन इसमें एक बड़ी कमी यह है कि इनमें सीमेंट का प्लास्टर अच्छे से चिपकता नहीं, और 2-4 बरसातों में पेंट और प्लास्टर झड़ने लगते हैं. “अगर आप साल-दो साल में मेंटेनेंस करवा सकते हैं, और आपको जल्दी मकान बनाना है तो कंक्रीट ब्लॉक चल सकता है.
अगर आप लंबे समय तक टिकाऊ घर चाहते हैं और हर साल मेंटेनेंस का झंझट नहीं उठाना चाहते, तो ईंट ही बेस्ट ऑप्शन है. यह नमी और तापमान को बैलेंस कर लेती है, जिससे घर अंदर से ठंडा और बाहर से सुरक्षित रहता है. वहीं कंक्रीट ब्लॉक की दीवारों में क्रैक आने की संभावना ज्यादा होती है.